व्यवसायिक पक्ष
मासअन्त में कैरियर क्षेत्र में शुभ कार्य बनने पर हर्ष की प्राप्ति होगीl नौकरी में परिवर्तन करने से बचेंl संघर्ष, मेहनत करते रहने से लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैl भूमि कार्यो में लाभ प्राप्त होगाl सहयोगियों पर अत्यधिक विश्वास करना आपके लिये हानि का कारण बन सकता हैl व्यवसायिक मुकद्दमों से दूर रहेंl मासअन्त में आय में कमी हो सकती हैl परन्तु समझौते होने से आय क्षेत्रों का विस्तार संभावित हैl
आर्थिक पक्ष
इस अवधि में मेहनत की तुलना में लाभ कम हो सकते हैl शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखेंl बीच- बीच में धन कि कमी महसूस हो सकती हैl बढते हुए व्यवसायिक व्यय आपका बजट बिगाड सकते हैl इस मासमें स्वयं पर विश्वास रख आप आगे बढते रहेंl दैनिक कार्यों पर अपना कम से कम नियन्त्रण रखेंl इससे आप प्रबन्ध के महत्वपूर्ण कार्यो के लिये पूरा समय निकाल पायेगेंl संचय करना इस मास आपके लिये कठिन हो सकता है lव्यापारिक और व्यवसायिक सन्दर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं। जहां तक संभव हो यात्राओं से बचें। आपके मित्र व सहयोगी आपकी सहायता करेंगे। मास अंत तक इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी।
पारिवारिक पक्ष
इस वर्ष की आखिरी मासमें मित्रों से संबन्धों में कटूता आ सकती हैl रिश्तेदारों से भी मनमुटाव होने की संभावनाएं बन रही हैl दांपत्य जीवन के सुखों में अहंम भाव आने से स्थिति अनुकुल नहीं रहेगीl मासमध्य में आपको स्वयं ही इन परिस्थितियों में सुधार करने का प्रयास करना होगाl संतान का सहयोग मिलना आरम्भ होगाl इसके अंत माह में आपको अपनी संतान की कही बातों पर कम विश्वास होगाl दांम्पत्य सुख वर्ष के अंत तक ही जाकर सामान्य हो पायेगाl इस समय में ग्रहस्थ जीवन के विषयों में आपके धैर्य की सराहना करनी होगीl
प्रेम सम्बन्ध
इस मास प्रेम विषयों को विवाह का रुप दिया जा सकता हैl इस समय आरम्भ हुए प्रेम सम्बन्ध लम्बी अवधि तक आपके साथ रहेंगे l किन्तु मित्रता सोच समझ कर करें I मास के मध्य समय में आप यात्राओं में व्यस्त रहने के कारण अपने प्रेमी को कम समय दे पायेगेंl मास की अन्तिम अवधि में आपको स्नेह व सहयोग की कमी महसूस हो सकती हैl प्रेम प्रसंगों में मित्रों का सहयोग सहजता से प्राप्त हो सकता हैl आप में से कुछ के लिए विदेशी मित्र से मुलाकात के प्रसंग बन सकते हैl
स्वास्थ्य
इस मासमें सामान्यत: स्वास्थ्य सुख में वृ्द्धि के योग हैl परन्तु साथ ही साथ आंखों का विशेष ध्यानरखना आपके लिये लाभकारी रहेगाl वाणी में क्रोध का भाव आपकी मानसिक अस्थिरता को प्रभावित कर सकता हैl आपके पिता के भोजन में अनियमितता के कारण मासके मध्य भाग में पेट सम्बंधित रोग सर उठा सकते हैl आपके पिता को स्वास्थ सम्बंधित परेशानी होने की संभावना बन रही हैl