व्यवसायिक पक्ष
इस मासआजीविका कार्यो में बाधाएं आ सकती हैl इस अवधि में सहयोगियों का सहयोग प्राप्त नहीं हो पायेगाl प्रतियोगियों के कारण परेशानियां बढ सकती हैl तथा साहस, जोश, उत्साह की कमी के योग बने हुए हैl विदेश स्थानों से आय के उतम योग हैl परन्तु घरेलू योजनाओं का कार्य धीमी गति से होने के कारण आपमें अल्प समय के लिये निराशा का भाव आ सकता हैl मास के अंत में आप के अधिकारों में बढोतरी होगीl इस अवधि में आप बेवजह व्यवसायिक स्थल में वाद-विवाद से स्वयं को दूर रखना उचित रहेगाl
आर्थिक पक्ष
व्यावसायिक योजनाएं प्रयास, परिश्रम, विवेक और पुरुषार्थ से पूरी हो संचय का रुप लेगीl मास मध्य में नये कार्य क्षेत्र बन सकते हैl इस अवधि में नितिनिपुणता से आप अपने प्रतियोगियों को परास्त करने में सफल रहेगेंl उच्चाधिकारी से ताल-मेल उतम होने के कारण व्यावसायिक कार्यो कि बाधाओं में कमी होगीl आर्थिक लाभ बाधित होकर प्राप्त होगेंl इसलिये इन्हें मध्यम ही कहा जायेगाl
पारिवारिक पक्ष
मास मध्य की अवधि में दांम्पत्य जीवन की स्थिति तनावयुक्त् हो सकती हैl स्थिति को सुधारने के लिये आप अपनी ओर से प्रयास कर सकते हैl इसके लिये आप अपने पहले से अधिक समय अपने साथी को देने का प्रयस करेगेंl मास मध्य में दांपत्य जीवन की परेशानियों में कमी होगीl परिवार के बडों के सहयोग से वापस आप दोनों के संबन्ध मधुर हो सकते हैl इसके अलावा इस समय में आप दोनों को एक दूसरे पर विश्वास व निष्ठा बनाये रखने का प्रयास करना चाहिएl मास अंत तक स्थिति काफी हद तक अनुकुल हो जायेगीl
प्रेम सम्बन्ध
यह मास प्रेम विषयों के लिये कष्टकारी हो सकती हैl इस समय में रिश्ते टूटने की स्थिति बन सकती हैl समझ बूझ से कम लेना उचित रहेगाl मध्य अवधि में व्यवसायिक क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग के साथ आपकी गहरी दोस्ती होने की संभावना बन रही हैl परन्त इन संबन्धों में आपको धोखा मिलने के योग बने हुए हैl संभल कर कदम बढायेंl मासअंत के अंतिम माह में स्थिति आपके प्रेम संबन्धों के अनुकूल हो जायेगीl इस समय में मित्रों से आपके संबन्ध अधिक मधुर नहीं रहेगेंl परन्तु इस समय में आजीविका क्षेत्र के कार्यो में आपके प्रेम संबन्ध काम आ सकेगेंl
स्वास्थ्य
यह मास स्वास्थ्य को अनुकुल रखेगा l इस अवधि में अत्यधिक जोखिम पूर्ण कार्यो से बचें अन्यथा चोट लगने की संभावनाएं बनती हैl संतान पर क्रोध करने से बचेंl तथा स्नेह, शान्ति से स्थिति को संभालने का प्रयास करेंl जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने के प्रयास में भाग-दौड आपकी शारीरिक थकावट का कारण बन सकती हैl जीवन साथी का स्वास्थ्य आपकी चिन्ता का कारण बन सकता हैl अन्य परिवार कारण भी मानसिक वैचारिक तनाव दे सकते हैl