myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Venus Transits: The transit of Venus will be very special for these people.

Venus Transits : शुक्र का गोचर इन लोगों के लिए होगा बेहद खास.

Acharya Rajrani Sharma Updated 17 Jan 2024 10:07 AM IST
Venus Transits
Venus Transits - फोटो : my jyotish

खास बातें

Venus Transits : शुक्र का गोचर इन लोगों के लिए होगा बेहद खास. 

Venus Transit in Sagittarius शुक्र का धनु गोचर होगा विशेष. शुक्र एक शुभ व कोमल ग्रह है.  Venus शुक्र को भावनाओं, सौंदर्य एवं अदभुत प्रभाव क्षमता वाला ग्रह माना गया है. ज्योतिष अनुसार अब शुक्र का प्रभाव बदल सकता है क्योंकि शुक्र का प्रवेश धनु राशि में होगा.
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Venus Transits : शुक्र का गोचर इन लोगों के लिए होगा बेहद खास. 

Venus Transit in Sagittarius शुक्र का धनु गोचर होगा विशेष. शुक्र एक शुभ व कोमल ग्रह है.  Venus शुक्र को भावनाओं, सौंदर्य एवं अदभुत प्रभाव क्षमता वाला ग्रह माना गया है. ज्योतिष अनुसार अब शुक्र का प्रभाव बदल सकता है क्योंकि शुक्र का प्रवेश धनु राशि में होगा.

Venus Transit Effect शुक्र का धनु में गोचर देता है खास प्रभाव.  Venus Transits from Scorpio to Sagittarius सौर मंडल को प्रभावित करने वाली कोई भी खगोलीय घटना ज्योतिष अनुसार विशेष होती है. यह जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है. इसी में शुक्र जो भौतिकता का आधार बनता है उसके बदलाव से चीजों में चेंज अवश्य दिखाई देगा.  
 
मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

शुक्र का धनु राशि में प्रवेश प्रभाव Impact of Venus Transit for the Sagittarius  Sign

 शुक्र का धनु राशि में गोचर होना विशेष होगा. जनवरी माह के दूसरे भाग में यह बदलाव होने वाला है. शुक्र जिसे स्त्री ग्रह कहा गया है, धनु जिसे आक्रामक और अग्नि तत्व राशि कहा गया है. वहां इसका गमन कई मायनों में खास रहने वाला है. इस का असर आपसी प्रेम, सद्भाव, एकता के गुणों पर होगा. इसे एक शुभ ग्रह माना जाता है और आमतौर पर किसी व्यक्ति की कुंडली पर इसका सकारात्मक प्रभाव देने वाला माना गया है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह कुंडली में कहां स्थित है. 
 

शुक्र गोचर प्रवेश समय Venus transit entry time

शुक्र का धनु में प्रवेश 18 जनवरी, 2024, को बृहस्पतिवार के दिन रात्रि 09:05 पर होगा. शुक्र एक ग्रह पर लगभग 23 दिन से दो महीने तक रहता है और फिर दूसरे ग्रह में स्थानांतरित हो जाता है. अब शुक्र अपनी वर्तमान स्थिति से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेगा. आइए एक नजर डालते हैं कौन सी राशियों पर शुक्र गोचर से सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. 
 
मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

शुक्र के गोचर का राशियों पर प्रभाव 

वृष राशि प्रभाव 

वृष राशि वालों के लिए अष्टम भाव पर होगा तो स्थिति मिलेजुले फलों को अधिक दिखाने वाली होगी.  इस समय पर धन का क्षेत्र प्रभावित होगा कुछ अचानक के खर्च होंगे लेकिन साथ ही लाभ के अवसर भी सामने हो सकते हैं. आप व्यक्तिगत रुप से अत्यधिक सक्रिय दिखाई दे सकते हैं. यौन संबंधों के मामले आप लापरवाही से परेशानी में पड़ सकते हैं. कुछ चीजों में नई शुरुआत का संकेत है. इस समय भावनात्मक संघर्ष करना पड़ रहा है और यह अपने साझेदारों के साथ बहस करने का अच्छा समय नहीं है.  साथी के साथ किसी भी मामले पर चर्चा करते समय बहस से बचें अन्यथा अलगाव परेशानी देगा. कुछ स्वास्थ्य संबंधी शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं. निवेश करने के अलावा अन्य कार्यों पर ध्यान देने का समय होगा. 

तुला राशि प्रभाव 

धनु राशि में शुक्र का होना तीसरे भाव में गतिविधियों को बढ़ा  घर में प्रवेश करेगी जो भाई-बहन का घर और साहस का घर है. परिणामस्वरूप, आपका कार्य क्षेत्र अच्छी स्थिति में रहेगा क्योंकि आपको अपनी पसंद की नौकरियों के प्रस्ताव और अवसर मिल सकते हैं. करियर से जुड़े मामलों में आख़िरकार आपकी मेहनत रंग लाती नज़र आ रही है. यदि आप अपने शौक में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको सफलता का स्वाद भी मिल सकता है.

धनु राशि प्रभाव 

इस गोचर के दौरान धन लाभ के अलावा उत्साह भी बना रह सकता है. कई नए समाचार सुनने को मिल सकते हैं. प्रेम और सौंदर्य का प्रभाव मानसिकता पर भी होगा. वित्तीय लाभ और स्थिरता की प्रबल संभावना होगी, काफी समय से प्रतीक्षित पदोन्नति मिल सकती है. इस गोचर के प्रभाव से व्यवसायी  बेहतर मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं,
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X