myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Venus Set In Leo: People of these zodiac signs may face difficulties due to setting Venus, be careful

Venus Set In Leo : अस्त शुक्र के कारण इन राशि वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रहें सावधान

my jyotish expert Updated 27 Jul 2023 11:54 AM IST
शुक्र की स्थिति में अब एक बदलाव होगा जब वह अपनी अस्त अवस्था में चला जाएगा. शुक्र का अस्त होना कई बात
शुक्र की स्थिति में अब एक बदलाव होगा जब वह अपनी अस्त अवस्था में चला जाएगा. शुक्र का अस्त होना कई बात - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्र की स्थिति में अब एक बदलाव होगा जब वह अपनी अस्त अवस्था में चला जाएगा. शुक्र का अस्त होना कई बातों पर असर डालने वाली घटन अके रुप में देखा जाता है. शुक्र को तारा अस्त के     रुप से भी जाना जाता है. शुक्र के अस्त होने के साथ कई प्रकार के मांगलिक कार्यों पर भी रोक लग जाती है.

वैभव एवं प्रेम का कारक शुक्र जब अस्त होता है तो उसके यह गुण भी अस्त होते हैं. इस कारण विवाह सगाई जैसे कार्यों को कुछ समय के लिए रोक देने का नियम प्राप्त होता है शुक्र के अस्त होने की स्थिति में. शुक्र की स्थिति में अब एक बदलाव होगा जब वह अपनी अस्त अवस्था में चला जाएगा. शुक्र का अस्त होना कई बातों पर असर डालने वाली घटन अके रुप में देखा जाता है. शुक्र को तारा अस्त के रुप से भी जाना जाता है.

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

शुक्र के अस्त होने के साथ कई प्रकार के मांगलिक कार्यों पर भी रोक लग जाती है. वैभव एवं प्रेम का कारक शुक्र जब अस्त होता है तो उसके यह गुण भी अस्त होते हैं. इस कारण विवाह सगाई जैसे कार्यों को कुछ समय के लिए रोक देने का नियम प्राप्त होता है शुक्र के अस्त होने की स्थिति में. 

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

शुक्र के अस्त होने का समय 
शुक्र का अस्त होना विशेष घटना है, क्योंकि ग्रहों के अस्त होने पर नकारात्मक प्रभाव से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र प्रबल हो तो उस व्यक्ति को कई तरह के सुखों को पाने का मौका मिलता है. प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद उदय और अस्त होता है. इसी कड़ी में शुक्र ग्रह 3 अगस्त 2023 को शाम 19:37 मिनट के करीब पर अस्त हो रहा है.

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online

जिसका असर कुछ राशि के जातकों पर अवश्य देखने को मिलेगा.  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि वृष है उनके लिए शुक्र का अस्त होना अशुभ माना जाता है. शुक्र के अस्त होने से इन लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खर्चों में बढ़ोतरी की संभावना है. 
 
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

वृष राशि 
इस राशि का स्वामी शुक्र है और ऎसे में स्वामी का अस्त होना कई तरह से आपको प्रभावित करने वाला होगा. इस समय पर मानसिक रुप से थकान का अनुभव हो सकता है. वैदिक ज्योतिष में कहा गया है कि जिन लोगों की राशि वृष है, उनके लिए शुक्र ग्रह का अस्त होना कई परेशानियां खड़ी कर सकता है. अपने खान-पान को लेकर सजग रहें. पौष्टिक भोजन करें. व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. सोच-समझकर खर्च करें.
 
तुला राशि  
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि जिन जातकों की राशि तुला है उनके लिए शुक्र का अस्त होना कई परेशानियां लेकर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में घाटा होने की संभावना है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें और बड़ों की सलाह अवश्य लें. किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें.
 
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

मकर राशि 
मकर राशि के लिए शुक्र की स्थिति छात्रों के लिए चिंता दे सकती है, अपने मनोकूल कार्यों का न हो पाना निराशा भी देगा. इस समय भागदौड़ अधिक रह सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. शुक्र अस्त के दौरान बाहर का खाना खाने से बचें. इस अवधि में किसी को उधार न दें और न लें. परिवार में वाद-विवाद का माहौल बन सकता है. वाणी पर संयम रखें और झगड़ों से दूर रहें.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X