सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए संघर्ष में रहते हैं लेकिन फिर भी कई कारण किसी न किसी कारण से परेशानी बीमारी अलगाव तनाव की चपेट में आ जाते हैं.
ऎसे में वास्तु शास्त्र के कुछ उपायों को अपनाकर हम सुखी निरोगी परिवार का सुख पा सकते हैं और अपने परिवार के माहौल को खुशनुमा बना सकते हैं, वास्तु के इन उपायों से परिवार में सभी लोग सुखी रह सकते हैं आइये जानें कैसे मिलता है इनका लाभ.
घर का मंदिर बनाता है सुख का आधार
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का उत्तर-पूर्व स्थान बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इसमें भगवान का निवास माना जाता है. अगर आपके घर का मंदिर इस दिशा में है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इस दिशा में मंदिर होने से न सिर्फ निरोगी काया मिलती है बल्कि परिवार में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
सही स्थान पर मंदिर होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और भगवान की कृपा से आरोग्य की प्राप्ति होती है. आप का घर चाहे छोटा हो या बड़ा लेकिन इसमें आपके ईष्ट का स्थान रखना आपके लिए जीवन को सुखमय बनाने का विशेष उपाय बन सकता है. इसलिए परिवार के सुख के लिए इसे जरुर आजमाना चाहिए.
भारी सामान न रखें यहां
यदि घर के मध्य भाग में कभी भी भारी वजन का सामान या फर्नीचर नहीं रखना चाहिए. वास्तु में इस स्थान को ब्रह्म स्थान माना गया है, इस स्थान को हमेशा खाली और साफ रखना चाहिए. इस स्थान पर भारी सामान रखना स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं माना जाता है. इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए इसे हटा देना ही उचित माना जाता है.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
घर का मुख्य द्वारा हो शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर का मुख्य द्व्रा घर में सुखों के आगमन का मार्ग होता है. इसी के रास्ते सभी सुख आपको मिलते हैं ऎसे में ये स्थान टूटा हुआ है या उसमें किसी प्रकार का दोष है तो उसके कारण स्थिति परेशानी को देने वाली होती है. इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और रिश्तों में अनबन लड़ाई-झगड़े बने रहते हैं. इसलिए अपने घर के मुख्य दरवाजे को साफ सुथरा रखना बहुत जरुरी होता है.