Vastu Tips: ये चीजें हैं दुर्भाग्य की निशानी, अभी हट दें नहीं तो होगा नुकसान
- फोटो : google
कई बार घर में मौजूद कई चीजों के कारण हमें परेशानी झेलनी पड़ती है. अगर हम ध्यान न दें तो ये चीजें हमारे पास मौजुद रह कर कष्ट देने वाली होती हैं. कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी दुर्भाग्य हमारा पीछा नहीं छोड़ता है. यह सब कई कारणों से हो सकता है. इसका मुख्य कारण हमारे आस पास मौजूद कुछ नकारात्मक चीजें भी होती हैं यह सफलता की राह में बाधाएं पैदा करती हैं. आइए जानते हैं वह चीजें जो हमें परेशान कर सकती है. जीवन में कई बार हम बहुत मेहनत करते हैं पर फिर भी सफलता नहीं मिल पाती है. इस कारण अपने भाग्य और नियति को बेहतर करने के लिए चाहिए की हम चीजों का ध्यान रखें.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
इन चीजों को दूर रखें, अच्छी रहेगी किस्मत
समस्याओं में उलझे रहने के कारण भी हम अपनी आस पास की चीजों को देख नहीं पाते हैं.ऎसे में खराब चीजों की ऊर्जा से व्यक्ति को यह महसूस होने लगता है कि दुर्भाग्य लगातार उसका पीछा कर रहा है. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से गुजर रहे हैं तो सौभाग्य को पाने के लिए कुछ चीजों को बाहर का रास्ता दिखा देना ही सही होगा.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
ज्योतिष अनुसार हमारे आस-पास मौजूद चीजों का किसी न किसी तरह से हमारे जीवन से सीधा संबंध होता है. यह अनुभव हम सभी करते हैं कि जब आप अपने घर या किसी जगह के लिए कोई सामान लाते हैं तो एक के बाद एक अच्छी खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि घर में कुछ ऐसी चीजों के आने के बाद परेशानियां शुरू हो जाती हैं. ऐसा होता है. लेकिन हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी नहीं रखना चाहिए. अगर ये चीजें आपकेपास होती हैं तो समझ लें कि आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
अपने आस पास को सजाने या खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ तस्वीरें लगाते हैं. ऎसे में उन तस्वीरों को न लगाएं जो नेगटिव हों जैसे डूबता हुआ जहाज, पियानो की तस्वीर, हिंसक जानवर की तस्वीर, युद्ध की तस्वीर और ऐसी तस्वीर या पेंटिंग जो दुख या भय को देने वाली मानी गई हैं. ये तस्वीरें दुर्भाग्य का कारण बनती हैं, ऐसी तस्वीरों को तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि इससे शांति भंग होती है और व्यक्ति का मनोबल टूटता है. इसके अलावा परिवार में आपसी मतभेद भी पैदा हो जाते हैं. अगर आप अपने घर और ऑफिस में धन, सुख और शांति चाहते हैं तो इन तस्वीरों को हटा दें.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
कई लोग दीवारों पर डरावनी या राक्षसों की तस्वीरें लगाते हैं. इन चीजों को शुभ नहीं माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ऎसे में अगर ऎसी कोई भी चीज होने पर इसे तुरंत हटा देना ही सही है.