Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
वास्तु शास्त्र का उपयोग जीवन में हर प्रकार की शुभता के लिए विशेष माना गया है. किसी भी वास्तु का प्रकार इसके द्वारा शुभ किया जा सकता है. चीजों के निर्माण और उनके रख-रखाव के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी इसके द्वारा हमें मिलती है. कई बार हम अपने आस पास की ऊर्जाओं से जल्दी प्रभावित होते चले जाते हैं. ऎसे में जब हम पर नकारात्मक चीजें असर डालती हैं तो उनसे बचने के लिए वास्तु का विज्ञान सहायक बनता है. अगर लोग इनमें मौजूद कुछ टिप्स को अपनाते हैं तो उन्हें इससे लाभ जरुर मिलता है. घर हो या कार्यक्षेत्र चीज के निर्माण और रख-रखाव को लेकर वास्तु नियम बेहद अच्छे हैं. दिशा-निर्देश और नियम बताते हैं की कहां वास्तु हमें अच्छे फल दे सकता है. ऎसे में हम सभी वास्तु शास्त्र के इन नियमों और टिप्स को अपनाकर घर से नेगेटिव एनर्जी चीजों को दूर करने में सफल हो सकते हैं. किस्मत बदल सकती है और आपके घर में सुख-समृद्धि आ सकती है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
नेगेटिव एनर्जी को दूर करने का वास्तु
1 नेगेटिव एनर्जी को यदि दूर करना हो तो वास्तु अनुसर कपूर का उपयोग बहुत अच्छा होता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कपूर का होना शुभता का प्रतीक होता है. कपूर को जलाना और इसका धुआं शुभ माना जाता है. इसलिए इसे अवश्य उपयोग करना चाहिए. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसके उपयोग से घर में धन का आगमन होता है. इसके उपयोग से धन धनय के साथ शांति आती है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
2 लौंग का उपाय भी वास्तु में बहुत उपयोगी माना गया है. नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए घर में घी के दीपक में लौंग डालकर जलानी चाहिए. इसका उपाय बहुत कारगर होता है. मान्यता है कि इस उपाय को करने से परिवार के सदस्य स्वस्थ रहते हैं. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होता है. जीवन से बीमारियां दूर हो जाती हैं.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
3 वास्तु के अनुसार घर में पौधे भी शुभता लाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को घर में लगाना बेहद अच्छा माना गया है. इसके अलावा तुलसी के पत्तों का जल घर में छिड़कना भी शुभता देता है. शुभता आती है. खराब चीजें दूर होने लगती हैं. तुलसी सौभाग्य देती है तथा घर से अशांति दूर होती है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023