Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जीवन में आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए कार्यों से बहुत जल्द लाभ मिलेगा. हर व्यक्ति के जीवन में पैसों का विशेष महत्व होता है. सरल से विलासितापूर्ण जीवन जीने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में वास्तु दोष होने से परिवार की सफलता में बाधाएं आती हैं और पैसा भी नहीं टिकता है. वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की हासिल कर सकते हैं. वास्तु के अनुसार कुछ चीजें रखना या पेड़-पौधों से जुड़े उपाय करना भी फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं वास्तु के आसान काम जिन्हें करने से आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
धन प्राप्ति के लिए वास्तु उपाय अपनाएं
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
घर के वास्तु में कई जगहों पर विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी होता है. वास्तु के अनुसार घर में पूजा स्थल का बहुत ध्यान रखना चाहिए. यह वह स्थान है जो जीवन को उचित सकारात्मकता प्रदान करता है. अगर आपके घर की दक्षिणी दीवार पर मंदिर बना है तो आपको पैसों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पूजा का स्थान हमेशा घर के उत्तर-पूर्व कोने में बनाने की सलाह दी जाती है. यह स्थान घर की समृद्धि में शुभता लाता है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
घर के वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दरवाजे और खिड़कियां हमेशा साफ रखने की सलाह दी जाती है. घर में ही लक्ष्मी का आगमन होता है. इस स्थान का सीधा संबंध घर में आने वाले धन से होता है. यदि घर के मुख्य द्वार की स्थिति खराब, अशुभ या कमजोर है तो धन आगमन का मार्ग भी बाधित होगा.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ पौधे लगाना शुभ होता है. घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. यह वास्तु दोष दूर करने के साथ-साथ आर्थिक बाधाएं भी दूर करता है. ऐसे में घर की सकारात्मकता हमेशा बढ़ती रहती है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online