myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu For Home: Do not ignore these things in the Vastu of the house, otherwise there will be big loss.

Vastu For Home : घर के वास्तु में इन चीजों की भुलकर भी न करें अनदेखी वर्ना होगा बड़ा घाटा

my jyotish expert Updated 23 Dec 2023 11:52 AM IST
Vastu Tips
Vastu Tips - फोटो : my jyotish

खास बातें

Vastu For Home : घर के वास्तु में इन चीजों की भुलकर भी न करें अनदेखी वर्ना होगा बड़ा घाटा

vastu tips for the house घर वहीं सुखद होता है जहां हम अपने प्रियजनों के साथ खुशी से रह सकें। ऎसेमें वास्तु का सहयोग हमारे इस सपने को पूरा कर सकता है. वास्तु अनुसार जब घर के आसपास वांछित स्थान और सुविधाओं का ख्याल रखते हैं, तो उसके अच्छे परिणाम हमें मिलते हैं. घर के वास्तु पर जब ध्यान देते हैं तब चीजें अवश्य काम करती हैं. इसी के साथ वास्तु अनुसार घर में रखी चीजों को किस प्रकार होना चाहिए. 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Vastu For Home : घर के वास्तु में इन चीजों की भुलकर भी न करें अनदेखी वर्ना होगा बड़ा घाटा


vastu tips for the house घर वहीं सुखद होता है जहां हम अपने प्रियजनों के साथ खुशी से रह सकें। ऎसेमें वास्तु का सहयोग हमारे इस सपने को पूरा कर सकता है. वास्तु अनुसार जब घर के आसपास वांछित स्थान और सुविधाओं का ख्याल रखते हैं, तो उसके अच्छे परिणाम हमें मिलते हैं. घर के वास्तु पर जब ध्यान देते हैं तब चीजें अवश्य काम करती हैं. इसी के साथ वास्तु अनुसार घर में रखी चीजों को किस प्रकार होना चाहिए. 

Vastu guidelines for your House कहां पर कोई कमी कैसे हमें प्रभावित कर सकती है यह सब बातें हम वास्तु से समझ सकते हैं. घर के लिए वास्तु एक महत्वपूर्ण पहलू है जो उसमें रहने वालों के जीवन की शुभता निर्धारित करता है. कई बार कुछ चीजों को अनदेखा करके हम वास्तु के खराब फलों से प्रभावित होने लगते हैं इसलिए वास्तु के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखें और अनदेखा करने से बचें. 

vastu shastra कई बार हम अपनी आदतों के कारण या फिर लापरवाही के कारण ऐसे काम कर बैठते हैं जिसके कारण हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी होता है. अगर हम उन चीजों को खाली रखते हैं तो यह वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है.

वास्तु के अनुसार चीजों की अपनी ऊर्जा होती है. इस ऊर्जा का स्वरूप जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है. ऐसे में चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में घर में कुछ चीजें भूलकर भी खाली नहीं रखनी चाहिए. घर की सुख-समृद्धि और सकारात्मकता के लिए वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करना अच्छा होता है. वास्तु में हर चीज के लिए दिशा, स्थान और भारी सामान रखने के नियम बताए गए हैं.
 
वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को हमेशा भरा हुआ रखना शुभ होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें कभी खाली नहीं रखना चाहिए. घर में हमें अपनी रसोई में मौजूद चीजों को खाली नहीं जाने देना चाहिए. साथ ही इन चीजों के खाली होते ही घर में दरिद्रता का वास हो जाता है और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं किन चीजों को खाली रखने से बचना चाहिए.
 
मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023
 

मंदिर में जल का स्थान हमें रखें ध्यान 

मंदिर में जल से भरा एक कलश रखना जरूरी है और साथ ही इस कलश को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. भगवान के सामने रखा कलश भी खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है और इससे घर की सुख-समृद्धि में बाधा आती है. इसलिए ध्यान रखें कि भगवान के सामने रखा कलश या पात्र गंगा जल या शुद्ध जल से भरा होना चाहिए.
 

घर में कभी न हो भोजन की कमी 

जीवन की समृद्धि के लिए घर में यह स्थान जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में ऐसे बर्तन जिनमें आप आटा, चावल आदि रखते हैं, उन्हें कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. इन बर्तनों को खाली रखने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. इसलिए इन बर्तनों में हमेशा अनाज भरकर रखना शुभ होता है. इसके साथ ही अगर आप इस जगह में ज्यादा सामान नहीं रख सकते तो इसे कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
 
मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023

आर्थिक स्थिति की उन्नति के लिए रखें इस बात का ध्यान 

आर्थिक स्थिति के लिए हमें अपनी कई चीजें ध्यान में रखनी होती हैं, इसके साथ ही अगर हम अपनी तिजोरी इस्तेमाल पैसों के लिए करते हैं तो हमें इसे कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. इसमें कुछ पैसे रखना अच्छा माना जाता है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X