myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Tulsi Puja Niyam: Planting a Tulsi plant in the month of Margashirsha brings blessings of Goddess Lakshmi.

Tulsi Puja Niyam:  मार्गशीर्ष माह में तुलसी का पौधा लगाने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा

my jyotish expert Updated 15 Dec 2023 02:01 PM IST
Tulsi puja
Tulsi puja - फोटो : my jyotish

खास बातें

Tulsi Puja Niyam:  मार्गशीर्ष माह में तुलसी का पौधा लगाने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा  
Tulsi Tips
तुलसी की पूजा हर तरह से विशेष होती है. मार्गशीर्ष माह में तुलसी का पूजन जीवन में शुभता को प्रदान करने वाला होता है. 

शास्त्रों के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है. तुलसी पूजा में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के नियम पर ध्यान देना जरुरी होता है. इसके अलावा तुलसी के पौधे को कुछ निश्चित समय पर घर पर लगाना भी बहुत शुभता देता है. इसके साथ ही तुलसी का पूजन मान सम्मान को प्रदान करने वाला है. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Tulsi Puja Niyam:  मार्गशीर्ष माह में तुलसी का पौधा लगाने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा  

Tulsi Tips तुलसी की पूजा हर तरह से विशेष होती है. मार्गशीर्ष माह में तुलसी का पूजन जीवन में शुभता को प्रदान करने वाला होता है. 

शास्त्रों के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है. तुलसी पूजा में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के नियम पर ध्यान देना जरुरी होता है. इसके अलावा तुलसी के पौधे को कुछ निश्चित समय पर घर पर लगाना भी बहुत शुभता देता है. इसके साथ ही तुलसी का पूजन मान सम्मान को प्रदान करने वाला है. 

मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023

तुलसी पूजन और सौभाग्य की प्राप्ति  

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. इस पौधे को धार्मिक उन्नति में अत्यंत ही शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार इस पौधे में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. इस तुलसी पौधे को गुरुवार के दिन घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन पर भी तुलसी को घर पर लाना शुभ होता है. धर्म शास्त्र में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि शास्त्र के अनुसार इस शुभ दिन पर घर में तुलसी का पौधा लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण
  

तुलसी पूजा नियम 

आइए जानते हैं की तुलसी का पूजन करना तथा घर में तुलसी लगाना किस प्रकार बदल सकता है जीवन की दिशा और दशा. तुलसी का पौधा घर में लगाना तथा तुलसी को मंदिर में लगाना भी विशेष होता है. तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है. इस पौधे में देवी लक्ष्मी और विष्णु का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

धर्म से संबंधित और कुछ खास बातें जानने के लिए अभी जुड़ें

एकादशी और रविवार के दिन भूलकर भी तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. इसलिए इस दिन घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि तुलसी को नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए, लेकिन रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

तुलसी के लाभ और प्रभाव 

मार्गशीर्ष माह का समय श्री विष्णु भगवान के पूजन के साथ तुलसी जी की पूजा के लिए बहुत खास होता है. मार्गशीर्ष माह के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह भगवान विष्णु का समय होता है और तुलसी को विष्णु प्रिया के रूप में पूजा जाता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X