myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Thursday Remedies: Why you should not wash hair on Thursday, know the reasons related to it

Thursday Remedies: क्यों नही धोनें चाहिए गुरुवार के दिन बाल, जानें इससे जुड़ा कारण

MyJyotish Expert Updated 19 May 2022 01:13 PM IST
क्यों नही धोनें चाहिए गुरुवार के दिन बाल, जानें इससे जुड़ा कारण
क्यों नही धोनें चाहिए गुरुवार के दिन बाल, जानें इससे जुड़ा कारण - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों नही धोनें चाहिए गुरुवार के दिन बाल, जानें इससे जुड़ा कारण


ज्योतिष शास्त्र में हर दिन को लेकर कुछ नियम बताए गये हैं। कहते हैं कि यदि इन नियमों का पालन ना किया जाये तो व्यक्ति के अमूक ग्रह कमज़ोर होने लगते है और उस व्यक्ति को कई तरह के दोषों का भी सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको गुरवार के दिन से जुड़े कुछ नियम बतायेंगे। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। गुरुवार के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख सम्रद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। वही यदि इस दिन से जुड़े नियमों का पालन ना किया जाए तो उस घर से देवी लक्ष्मी रुष्ठ होकर चली जाती हैं। इसलिए इस दिन से जुड़े नियमो का पालन करना आवश्यक हो जाता है। आइये जानते हैं उन नियमों के बारे में

गुरुवार के दिन से जुड़े एक नियम के बारे में तो जहाँ तक है अपने घर के बड़े बुजुर्गों से आप सभी ने जरूर सुना होगा। कभी ना कभी आपको घर में किसी बड़े बुजुर्ग या फिर किसी महिला ने अवश्य कहा होगा कि गुरुवार के दिन बाल नहीं धोये। जी हाँ गुरुवार के दिन बाल नहीं देनी चाहिए कहते हैं इससे माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। जिसके कारण घर में दरिद्रता आने लगती है और देवी लक्ष्मी की बहन लक्ष्मी का वास होने लगता है।

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

गुरुवार के दिन से एक और नियम जुड़ा है। कहते हैं इस दिन सिर तो धोना ही नहीं चाहिए साथ ही बाल और नाखून भी नहीं काटने चाहिये और ना ही पुरुषों को  शेविंग करनी चाहिए। धर्मग्रंथों में भी इन सभी कार्यों को करने के लिये मना किया गया है। यदि आप अपने घर में देवी लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो गुरुवार के दिन इन सभी कार्यों को करने से बचें। अन्यथा हो सकता है कि आप के घर से देवी लक्ष्मी रुष्ट होकर चले जायें और घर में कंगाली और दरिद्रता का सामना करना पड़े।

ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई महिला गुरुवार के दिन बाल धोती है तो इससे उसका गुरु ग्रह कमजोर होता है। गुरु को पति और संतान का कारक माना गया है। यदि ऐसे में गुरु ग्रह कमजोर होगा तो इसका सीधा असर पति और संतान पर देखने को मिलेगा।
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति गुरुवार के दिन बाल या नाखून काटता है तो इससे उसे धन की हानि होती है और व्यक्ति का आर्थिक पक्ष भी कमजोर होने लगता है।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

यह तो बात हुई इस दिन क्या कार्य नहीं करने चाहिए। अब हम आपको बतायेंगे की गुरुवार के दिन किन कार्यो को करना चाहिए जिससे आप अपने गुरु ग्रह को मजबूत कर सकते हैं और देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

गुरुवार के दिन व्यक्ति को पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए ताकि बृहस्पति देव उससे खुश हो और उसकी कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत हो।

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। भगवान विष्णु की पूजा में उन्हें पीली चीजें अर्पित करें साथ ही केले का फल अर्पित करें। इससे आपको आपकी पूजा के शुभ परिणाम मिलेंगे।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X