myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Things that brings good luck

जानिए किस्मत चमकाने के लिए कौन सी मिट्टी की वस्तुएं होती है कारगर

myjyotish expert Updated 05 Jul 2021 07:15 PM IST
जानिए किस्मत चमकाने के लिए कौन सी मिट्टी की वस्तुएं होती है कारगर
जानिए किस्मत चमकाने के लिए कौन सी मिट्टी की वस्तुएं होती है कारगर - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
आपको पता होना चाहिए की मिट्टी का उपयोग हमारे जीवन को भाग्यशाली बना सकता है।मिट्टी न सिर्फ मन को शुद्ध करती है बल्कि इसके बर्तन, खिलौने और पूजा की सामग्री अगर घर में लाकर रखी जाए तो जिंदगी भी बेहतरीन हो जाती है। मिट्टी से बनी चीजें सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कारक मानी जाती है।हमारे बुजुर्ग तो मिट्टी से ही बाल तक धोते थे लेकिन ये सब करने में आज की पीढ़ी को शर्म महसूस होती है लेकिन मिट्टी कितना महत्व रखती है ये किसी को नही पता।


मिट्टी को लेकर आपका भाग्य चमका सकती हैं ये खास बातें:


मिट्टी से बनी वस्तुओं या खिलौनों का ड्राइंग रूम में प्रयोग करना धन का लाभ देता है।

हर शनिवार के दिन आप किसी कुल्हड़ में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दे,इससे आपको कैरियर को लेकर लाभ पहुँचेगा।

अगर आप धन संबंधित परेशानियों से जुझ रहे है तो हर शनिवार मिट्टी का दीया पीपल के पेड़ के नीचे जलाए।

हर व्यक्ति को कोशिश करना चाहिए की वो मिट्टी या भूमि तत्व को अपने पास जरुर रखे।

वास्तुशास्त्र में भी मिट्टी को लेकर अच्छी बातें बताई गई हैं।अगर आप मिट्टी के घड़े की पानी पीते है या फिर मिट्टी के बर्तन रखते है और उसका प्रयोग करते है तो फिर आपको लाभ मिलने वाला है।ऐसा करने से आसपास सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिट्टी के कुछ बर्तन ऐसे भी हैं जो हर घर में होने ही चाहिए। जो लोग चाहते हैं कि उनके जीवन में सुख और सफलता हमेशा बना रहे उन लोगों को कुछ विशेष प्रकार के मिट्टी के बर्तन अपने घर में रखने चाहिए।

मिट्टी के इन उपयोगी बर्तनों में सबसे पहला नाम है घड़े का और ये बहुत महत्वपूर्ण है और ये हर घर मे मिल जाएगा।बहुत से घर मे लोग इसका ही पानी पीते है,घड़े का पानी पीने से बुध और चंद्रमा का प्रभाव शुभ होता है।

घड़े का पानी पीने के लिए डॉक्टर्स भी बताते है,बल्कि विज्ञान भी यह मानता है कि घड़े का पानी सेहत के लिए अत्यंत लाभ देता है।

अगर आप भी घड़ा रखते है तो आप इसे उत्तर-पूर्वी दिशा में ही रखें ताकि यह आपके घर और आसपास के वातावरण की सभी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर दे।

मिट्टी के वस्तुओं को रखने से परिवार में सुख और प्रेम बना रहता है।

अगर घर मे कोई तनावग्रस्त हो या फिर मानसिक स्थिति ठीक न हो तो फिर आप उसे मिट्टी के घड़े में पानी देने को बोलिए।

जानिए जुलाई में किसका कैसे बदलने वाला है भाग्य, क्लिक करें


लस्सी और चाय मिट्टी के कुल्हड़ में ही पीने में मजा आता है लेकिन क्या आपको पता है कि मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से भी मुक्ति दिलवाते हैं। 

कुल्हड़ में पानी भरकर अपनी छत पर भी प्यासे पक्षियों के लिए रख सकते हैं, इससे अगर आप नौकरी की तलाश कर तो आपकी तलाश पूरी होगी।

अगर आप भगवान की मूर्ति रखते है तो कोशिश करिये की वो मूर्ति मिट्टी की हो,इस से आपकी धन संबंधी परेशानियां तो दूर होती ही हैं साथ ही साथ धन का स्थिरता भी बना रहता है।

अगर किसी का वैवाहिक जीवन ठीक नही चल रहा तो वो मिट्टी के दिया जलाए तुलसी जी में।

जिसको संतान को लेकर दिक्कत है वो चार मुंह वाले दीये में चार लौ लगाकर श्रीकृष्ण की मूर्ति के आगे प्रज्वलित करना चाहिए।इस से आपको जल्दी ही खुशखबरी मिलने के चांसेस रहेंगे।

ये भी पढ़े:

इन चमत्कारी उपायों से प्रसन्न करें राहु को

 

बुधादित्य योग: 7 जुलाई के बाद से इन पांच राशि के जातक होंगे धनवान


नौकरी पाने में हो रही दिक़्क़त, तो अपनाएँ ये उपाय
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X