myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   The miraculous remedies of roses will give you freedom from debt and the blessings of Mother Lakshmi will rain.

Rose Remedies: गुलाब के चमत्कारी उपाय दिलायेंगे कर्जे से मुक्ति और बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Myjyotish Expert Updated 19 Mar 2022 04:48 PM IST
गुलाब के चमत्कारी उपाय दिलायेंगे कर्जे से मुक्ति और बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा
गुलाब के चमत्कारी उपाय दिलायेंगे कर्जे से मुक्ति और बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

गुलाब के चमत्कारी उपाय दिलायेंगे कर्जे से मुक्ति और बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा


गुलाब का फूल सभी लोगों को काफी प्रिय होता है। इसकी खुशबू और इसका रंग सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। गुलाब के फूल का उपयोग खाने की कई व्यंजनों में होता है। इतना ही नहीं गुलाब के फूल का त्वचा और सौंदर्य से जुड़ें उत्पादों में भी इस्तेमाल होता है। गुलाब कई रंगों का होता है जिनमे से लाल, पीला, सफेद,  नीला और काला गुलाब काफी प्रसिद्ध है। लाल गुलाब सभी देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है। परन्तु देवी लक्ष्मी को यह अत्यंत प्रिय है।

गुलाब से जुड़ी एक खास बात और है, गुलाब धन संबंधित और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के उपायों में इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको गुलाब से जुड़ें  कुछ चमत्कारी टोटकों के बारे में बताएंगे जिनसे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और आपकी मनोकामना है पूरी होंगी। आइये जानते हैं क्या है वह उपाय:-

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

सबसे पहले धन से जुड़ी समस्या के बारे में बात करते हैं। जो लोग धन की कमी से गुजर रहे हैं उन्हें शुक्रवार की संध्या को लक्ष्मी जी को एक  गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए और साथ ही लक्ष्मी जी के सम्मुख पूरी श्रद्धा के साथ श्री सूक्त का पाठ करना है। पाठ संपूर्ण होने के बाद देवी लक्ष्मी की आरती करें। आरती के बाद देवी लक्ष्मी को अर्पित किये पुष्प को उनसे मांग लें और उसके बाद पुष्प को अपनी तिजोरी में रखें या फिर जहाँ पर भी आप अपने धन और ज्वेलरी रखते हैं उस स्थान पर रखें। इससे आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा होगी और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

 आपकी कोई इच्छा या मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो आप शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को हनुमान जी को गुलाब का पुष्प अर्पित करें और साथ ही सुन्दर कांड का पाठ करें। यह आपको नियमित रूप से 11 मंगलवार तक करना है। इससे आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा बरकत बनी रहे परंतु कई बार समय और गृह स्थिती के कारण यह संभव नहीं हो पाता है। लेकिन यदि आपके घर में यह दिक्कत हमेशा बनी रहती है तो आप गुलाब का यह उपाय अवश्य करें। इस उपाय के लिए आपको लाल चंदन, लाल गुलाब, रोली और लाल कपड़ा चाहिए। आप को लाल कपड़ा लेना है उसमें लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली रख कर उसकी एक पोटली बना लेनी है। आप यह पोटली शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन बनाएँ और हनुमान जी को अर्पित करें। इसके बाद आपको 7 दिन तक नियम से हनुमान चालीसा का पाठ करना है फिर सातवें दिन यह लाल पोटली आप हनुमान जी के आगे से लेकर अपने घर की तिजोरी में रखें इससे आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेंगी।

ज्योतिषी से बात करें और पाएं अपनी हर समस्या का समाधान। 

 कई बार हमारे घर में किसी सदस्य का स्वास्थ्य काफी खराब रहता है। दवाइयों और इलाज का भी कोई प्रभाव नहीं दिखता है। यदि आपके घर में भी कोई ऐसा सदस्य है जिसका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब है और दवाइयों के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहा है। तो आप एक पत्ते में (यह पत्ता पान का पत्ता हो)  गुलाब और बताशे को रखकर रोगी के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसे जला दें। ऐसा करने से रोगी के स्वास्थ्य में लाभ होगा।

 यदि आप भी कर्जे में डूबे हुए है और आप चाहते हैं की आपको कर्जे से जल्द ही छुटकारा मिल जाये। इसके लिए आप लाल गुलाब का यह उपाय अवश्य करें। एक श्वेत वस्त्र और पांच गुलाब के फूल ले गुलाब सुर्ख लाल होने चाहिए। अब आपको श्वेत वस्त्र के चारों कोनों पर एक एक गुलाब बांध लेना है और वस्त्र के मध्य भाग में भी एक फूल बांधकर उसकी पोटली बना लेनी है। अब इस पोटली को बहते पानी में प्रवाहित करना है। गुलाब के इस चमत्कारी उपाय से आपको शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी और साथ ही घर में सुख समृद्धि आएगी।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X