Surya Gochar 2023
- फोटो : my jyotish
सूर्य का गोचर अब एक बार फिर बदलाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं इसी के प्रभाव अनुसर सूर्य का राशि बदलाव अब तुला में होगा. सूर्य के बदलाव का असर सभी पर पड़ेगा. सूर्य को आत्मा एवं सत्ता पर माना जाता है ऎसे में दुनिया के राष्ट्रों पर इसके बदलाव का असर दिखाई देगा. इसी के साथ ये समय राशिओं पर भी गहरा होगा. यह परिवर्तन कुछ लोगों के लिए शुभ तो कुछ लोगों के लिए अशुभ है. आपको बता दें कि 17/18 अक्टूबर को सूर्य राशि बदलकर कन्या से तुला राशि में प्रवेश करेगा. जहां पहले से ही मंगल और केतु मौजूद हैं. जिसके कारण इन ग्रहों की युति तुला राशि में बन रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और केतु का साथ होना अनुकूल नहीं होता है. इसलिए इस संयोग के कारण इन 3 राशियों को आने वाले समय तक सावधान रहना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां जिन पर होगा विशेष प्रभाव
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
तुला राशि
सूर्य देव की युति तुला राशि के जातकों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इस अवधि में आपको गले और मुंह में कोई परेशानी हो सकती है. शरीर में कोई इंफेक्शन हो सकता है. इस समय बनते काम बिगड़ सकते हैं. यह संयोग आपकी राशि को काफी अधिक प्रभावित करने वाला होगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ख़राब हो सकता है. जीवनसाथी के साथ कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद हो सकता है. इस समय क्रोध की अधिकता भी परेशानी दे सकती है इसलिए शांति से काम करना उपयुक्त होगा.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
मकर राशि
मकर राशि के लिए भी यह समय कुछ प्रतिकूल साबित हो सकता है. क्योंकि यह संयोग आपकी राशि के कार्यक्षेत्र पर अधिक असर डल सकता है. इसके अलावा आपकी राशि का स्वामी वैसे भी वक्री है. इसलिए इस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए. सर्दी, खांसी और बुखार हो सकता है. इसके अलावा आप पर शनि की साढ़े साती भी चल रही है. इसलिए इस समय आपका व्यापार मंदा चलेगा. साथ ही कोई डील फाइनल होने से पहले रुक सकती है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
मीन राशि
यह गोचर आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है. क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से आठवें भाव में बन रहा है. इस समय आपको अपने बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की आवश्यकता होगी.