Sunday Navaratri: रविवार को मनेगी अष्टमी कर लें ये काम बिगड़े हुए काम भी संवर जाएंगे
- फोटो : my jyotish
इस बार नवरात्रि की अष्टमी का दिन रविवार को पड़ने वाला है. अब ऎसे में यह एक साथ कई तरह के लाभ देने वाला समय होगा. सूर्य देव की पूजा का श्रेष्ठ समय रविवार होता है तथा अष्टमी पूजन देवी दुर्गा की पूजा का शुभ समय होता है. अब ऎसे में इन दो स्थितियों का योग जीवन में शुभता दिलाने वाला होगा. आपके रुके हुए काम बनेंगे. कई बार ऐसा होता है कि जो काम आसानी से बनते नजर आते हैं, वे रुक जाते हैं या अचानक से खराब हो जाते हैं तब ऐसे में अष्टमी रविवार के दिन ये टिप्स आपको बेहद शुभ लाभ दिला सकते हैं.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
महाष्टमी पूजन का दिन रविवार को होने के कारण इस समय यह करियर के विकास का दिन बन सकता है. दरअसल, शास्त्रों के अनुसार रविवार सूर्य का दिन सरकार से लाभ और मान सम्मान देता है. वहीं अष्टमी का समय शत्रुओं से मुक्ति देता है. अब अगर जीवन में संघर्ष और तनाव बढ़ रहा है. कई बार काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं साथ ही करियर में जल्दी तरक्की नहीं मिल रही तो ऎसे में अष्टमी और रविवार के योग में आप कर सकते हैं कुछ अजूक उपाय. ये कुछ उपाय आसानी से आपके काम आ सकते हैं इससे आपका जीवन चमक सकता है और आपके बिगड़ते काम बन सकते हैं.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
अष्टमी के साथ रविवार के योग पर करें ये उपाय
अष्टमी के दिन रविवार होने पर सूर्य उपासना प्रथम रुप से करें. इस दिन सूर्य को उदय एवं अस्त दोनो समय सूर्य को अर्घ्य देने का काम करें. सूर्य को की शुभता पाने एवं गुण को बढ़ाने में यह मदद करने वाला होगा. यह योग सभी के लिए प्रभावी ढंग से काम कर सकता है. सूर्य की ऊर्जा से सभी ग्रह भी प्रभावित होते हैं और यह आपकी बाधाओं को दूर करेगा. अष्टमी के दिन उगते सूर्य को जल अर्पित करें और फिर शाम को डूबते सूर्य को जल अर्पित करें. इससे आपका तनाव कम होगा और झगड़ों को कम करने में मदद मिलेगी.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
अष्टमी के दिन रविवार पर लाल रंग की वस्तुओं का दान अवश्य करें. इस दिन मीठा बांटना शुभ होता है. ऎसा करने से आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग की कार्यक्षमता भी अच्छी होगी. आज के दिन पर मंदिर में जाकर घी का दीपक लौंग डाल कर अवश्य जलाना चाहिए. आपके शरीर को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और संघर्षों से उबरने की और हिम्मत मिलेगी.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023