myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sun Transit in Capricorn: Sun's transit in Capricorn is going to change the fortunes of these zodiac signs.

Sun Transit in Capricorn सूर्य का मकर राशि गोचर बदलने वाली हैं इन राशियों की तकदीर

myjyotish Updated 09 Jan 2024 01:12 PM IST
Sun Transit in Capricorn सूर्य का मकर राशि गोचर बदलने वाली हैं इन राशियों की तकदीर
Sun Transit in Capricorn सूर्य का मकर राशि गोचर बदलने वाली हैं इन राशियों की तकदीर - फोटो : my jyotish

खास बातें

Sun Transit in Capricorn सूर्य का मकर राशि गोचर बदलने वाली हैं इन राशियों की तकदीर

Effect of Sun transiting Capricorn सूर्य का गोचर एक बार फिर बदलाव में होगा जो 14 जनवरी की मध्य रात्रि से होने वाला है. इस बार 14 जनवरी 2024 को रात्रि में 26:43  समय पर सूर्य का मकर राशि प्रवेश होगा. सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा जिसमें से कुछ का असर विशेष रहने वाला है. 

Surya Gochar 2024: सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी 2024 को होगा. सूर्य के मकर राशि में गोचर के दौरान सूर्य का शनि की राशि में गोचर होने जा रहा है. ऎसे में यह  मकर राशि शनि का स्वामी गृह है और माना जाता है कि सूर्य और शनि शत्रु हैं, इसलिए सूर्य का मकर राशि में गोचर बेहद खास होने वाला है और इसका सभी राशियों के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा .
विज्ञापन
विज्ञापन

Sun Transit in Capricorn सूर्य का मकर राशि गोचर बदलने वाली हैं इन राशियों की तकदीर


Effect of Sun transiting Capricorn सूर्य का गोचर एक बार फिर बदलाव में होगा जो 14 जनवरी की मध्य रात्रि से होने वाला है. इस बार 14 जनवरी 2024 को रात्रि में 26:43  समय पर सूर्य का मकर राशि प्रवेश होगा. सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा जिसमें से कुछ का असर विशेष रहने वाला है. 

Sun transiting Capricorn ज्योतिष अनुसार हर राशि का प्रभाव सूर्य के गोचर में अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे. ज्योतिष में सूर्य को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है और उन्हें ग्रहों का पिता कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सूर्य का मजबूत होना किसी व्यक्ति के लिए अत्यंत फलदायी हो सकता है . सूर्य की कृपा से सफलता, शक्ति, धन और स्वास्थ्य प्राप्त कर सकता है. आइए जानें कि यह सूर्य का गोचर क्या परिणाम लेकर आएगा .

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

Surya Gochar 2024: सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी 2024 को होगा. सूर्य के मकर राशि में गोचर के दौरान सूर्य का शनि की राशि में गोचर होने जा रहा है. ऎसे में यह  मकर राशि शनि का स्वामी गृह है और माना जाता है कि सूर्य और शनि शत्रु हैं, इसलिए सूर्य का मकर राशि में गोचर बेहद खास होने वाला है और इसका सभी राशियों के लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा .

सूर्य का मकर राशि गोचर प्रभाव Sun Transit Effects on zodiac signs

Sun transiting Capricorn ज्योतिष अनुसार हर राशि का प्रभाव सूर्य के गोचर में अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे. ज्योतिष में सूर्य को सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है और उन्हें ग्रहों का पिता कहा जाता है . इसे सूर्य देव के नाम से भी जाना जाता है और प्रकाश और जीवन का स्रोत होने के कारण इसकी पूजा की जाती है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सूर्य का मजबूत होना किसी व्यक्ति के लिए अत्यंत फलदायी हो सकता है . सूर्य की कृपा से सफलता, शक्ति, धन और स्वास्थ्य प्राप्त कर सकता है. आइए जानें कि यह सूर्य का गोचर क्या परिणाम लेकर आएगा .

मेष राशि के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर प्रभाव 
मेष राशि जातकों के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर काफी अनुकूल रहने वाला है.  नौकरी में तरक्की का समय होगा. जीवन में चमकने की प्रबल संभावना है . वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो सकता है और कार्यस्थल पर आपको पहचान मिलने की संभावना है . अगर किसी राजनीति में हैं तो लाभ होगा. सरकारी नौकरियों से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर अच्छा प्रतीत होता है. इस समय आप के पास भ्रमण के मौके होंगे. 

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन

कर्क राशि के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर प्रभाव 
सूर्य का गोचर आपको दांपत्य जीवन में विशेष परिणाम देगा. इस समय स्वभाव में क्रोध की अधिकता रह सकती है. चीजों के अच्छा रहने की उम्मीद है,  वांछित सफलता पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं लेकिन उपयोगी समय होगा. 

मकर राशि के  लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर प्रभाव 
इस समय पर आपके स्वभाव में तेजी का समय होगा इसलिए शांत रहने की सलाह दी जाती है. किसी भी प्रकार की साझेदारी में आप को प्रगति मिलेगी. रिश्ते के लिए इतनी अच्छी नहीं हो  स्थिति इसलिए संबंधों को लेकर सजग रहें. अनावश्यक बहस और मतभेद होने की संभावना है, सतर्क रहने की सलाह दी जाती है . कारोबार में वृद्धि होगी ओर समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त हो सकती है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X