myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   shravan purnima significant things to do for good life

जानें श्रावण पूर्णिमा का खास महत्व, करें ये कार्य और पाएँ सुखी जीवन का आशीर्वाद

my jyotish expert Updated 20 Aug 2021 04:15 PM IST
sawan purnima 2021
sawan purnima 2021 - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू पंचांग के हिसाब से इस वर्ष 25 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हुई थी। ये 22 अगस्त को रक्षा बंधन के त्यौहार के साथ समाप्त होगा। हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है। ख़ासतौर पर धार्मिक दृष्टि से इस महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है। यूं तो सावन का हर दिन ही बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है अपितु इनमें भी कुछ दिनों का विशेष महत्व है। जैसे कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि। 

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि इस महीने की अंतिम तिथि होती है और इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है। भारत के विभिन्न भागों में इस दिन को अलग-अलग रूप में मनाया जाता है। उदाहरण के तौर पर पूर्व भारत में इस दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते हैं और दक्षिण भारत में इस दिन नरियाली पूर्णिमा मनाई जाती है। ऐसे ही अन्य जगहों पर इसे अन्य तरीकों से मनाया जाता है। लोग श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को विशेष पूजा करते हैं और कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। 
ऐसे तो हर महीने के पूर्णिमा तिथि बहुत खास होती है लेकिन श्रावण पूर्णिमा की बात अलग ही है। ऐसा माना जाता है कि श्रावण के पूर्णिमा के दिन किए गए व्रत से आपको वर्ष भर के किए गए अन्य सभी व्रतों के समान फल मिलता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से और भगवान शिव तथा चंद्र देव की आराधना करने से व्यक्ति को चंद्र दोष से राहत मिलती है। यदि आपकी कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक ना हो तो इस दिन आप अवश्य पूजा करें। 

विशेष वस्तुओं से करवाएँ महाकाल ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ, बुक करें

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि

इस वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त यानी शनिवार को संध्या 07 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 22 अगस्त को संध्या 05 बजकर 33 मिनट पर होगा। इस दिन रक्षा बंधन एवं अन्य जगहों पर अन्य त्यौहार मनाए जाएंगे। 22 अगस्त को ही व्रती अपना व्रत रखेंगे। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको जीवन में बहुत लाभ मिल सकता है। 

श्रावणी पूर्णिमा के दिन करें ये काम
  • श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि बहुत ही पवित्र मानी जाती है। इस दिन दान-धर्म का काम करना भी बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन व्यक्ति को चींटी और मछलियों को दाना खिलाना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन गाय को चारा खिलाना भी बहुत लाभदायक होता है। 
  • यदि कोई भी व्यक्ति अगर जनेऊ धारण करते हैं तो इस दिन उन्हें अपने मन, वाणी और कर्म को पवित्र रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस संकल्प के साथ ही उन्हें इस दिन अपना धारण किया हुआ जनेऊ बदलकर नया जनेऊ धारण करना चाहिए। 
  • इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा कि जाती है। इनके आशीर्वाद से साधक को सुख, शांति, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।
  • इस दिन पूजा के पश्चात ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत शुभ माना जाता है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के अतिरिक्त आप उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दान करें। 

श्रावणी पूर्णिमा और रक्षा बंधन

जैसा कि हमने आपको बताया भारत के विभिन्न क्षेत्रों में श्रावण मास की पूर्णिमा अलग-अलग रूप में मनाई जाती है। लेकिन मुख्य तौर पर इस दिन को रक्षा बंधन के रूप में मनाया जाता है। रक्षा बंधन का त्यौहार मुख्यतः भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनका तिलक कर उनकी आरती उतारती हैं। इसके पश्चात भाई अपनी बहनों को ये वचन देते हैं कि वे जीवन भर उनकी रक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे अपनी बहन उपहार भी देते हैं।


1008 बेल पत्रों चढ़ाकर कीजिए भोलेनाथ को प्रसन्न, शिवसहस्त्रार्चन बुक करें

विशेष वस्तुओं से करवाएँ महाकाल ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ, बुक करें

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु महाकालेश्वर में कराएं रुद्राभिषेक
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X