myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Nakshatra Parivartan: There will be constellation change of Saturn and Sun on Paush Amavasya

Nakshatra Parivartan : पौष अमावस्या पर होगा शनि और सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन जानें इसका प्रभाव

Acharya Rajrani Sharma Updated 10 Jan 2024 10:00 AM IST
Paush Amavasya
Paush Amavasya - फोटो : my jyotish

खास बातें

Nakshatra Parivartan : पौष अमावस्या पर होगा शनि और सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन जानें इसका प्रभाव 

saturn transit in nakshatra वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ओर शनि का नक्षत्र बदलाव काफी विशेष होता है. इसका असर सभी राशियों पर होता है. किंतु कुछ राशियों के लिए इस समय अधिक सावधानी से काम करने का होगा. आइये जान लेते हैं किन को पड़ सकती है इस गोचर से परेशानी ओर कौन पाएगा बेहतर परिणाम. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Shani Nakshatra Parivartan : पौष अमावस्या पर होगा शनि और सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन जानें इसका प्रभाव 

saturn transit in nakshatra वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ओर शनि का नक्षत्र बदलाव काफी विशेष होता है. इसका असर सभी राशियों पर होता है. किंतु कुछ राशियों के लिए इस समय अधिक सावधानी से काम करने का होगा. आइये जान लेते हैं किन को पड़ सकती है इस गोचर से परेशानी ओर कौन पाएगा बेहतर परिणाम. 
 
मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

सूर्य शनि का नक्षत्र परिवर्तन  Sun and Saturn Nakshatra Parivartan 2024 

 सूर्य और शनि का एक साथ एक दिन नक्षत्र बदलाव कुछ राशियों के लिए परेशानी दे सकता है तो कुछ के लिए बेहतर विकल्पों को देने वाला होगा. इस समय पर मौसम पर भी चेंज देखने को अवश्य मिलेगा. ज्योतिष अनुसार कुछ बड़े ओर महत्वपूर्ण ग्रहों के गोचर का असर जीवन के साथ साथ प्रकृति को भी अवश्य प्रभावित करने वाला होता है. आइये जान लेते हैं कैसा रहेगा इस गोचर का प्रभाव 

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

शनि और सूर्य का नक्षत्र गोचर प्रभाव nakshatra transit effect of saturn and sun transit

ग्रहों में सूर्य और शनि का एक साथ एक दिन नक्षत्र बदलाव काफी महत्व रखेगा. आइये जान लेते हैं कैसा रहेगा इस गोचर का प्रभाव 

वृष राशि 

इस समय यह गोचर पूर्णता बदलाव का संकेत देता है, इसलिए आप कुछ परियोजनाएं पूरी करने में सफल होंगे लेकिन चीजें थोड़ी चुनौतीपूर्ण होंगी. परिवार के सदस्यों के साथ काफ़ी बातें होंगी और आप कुछ बहस की भी उम्मीद कर सकते हैं . आप किसी नई जगह जानें या नए लोगों के साथ शामिल हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में कोई आपको टीम प्रोजेक्ट से बाहर कर सकता है, इसलिए आपको फुलप्रूफ योजनाएं बनानी चाहिए अन्यथा परेशानी व व्यर्थ का तनाव हो सकता है.   

मिथुन राशि 

इस समय अपने पर ध्यान देने की जरुरत अधिक है ओर कृपया बुरी दोस्ती से बचें, क्योंकि वे आपकी परेशानियों को और बढ़ा देंगी . गलत लोग आपका मार्गदर्शन करने आ सकते हैं, इसलिए आपको उनके बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए . यदि आप सावधान रहेंगे तो आपको लाभ होगा और आपका मुनाफा बढ़ेगा. करीबी लोगों से संबंध अच्छे रहेंगे और वे बेहतर सलाह देंगे. यह नक्षत्र बदलाव करियर  को प्रभावित करने के लिए आगे बढ़ेगा. सूर्य और शनि आपके कर्म को प्रभावित करने वाले हैं इसलिए आपको सही कर्म करना चाहिए. अन्यथा, आपको दीर्घकालिक असफलताओं का सामना करना पड़ेगा . 

कर्क राशि 

कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं . अपने विचार दूसरों पर थोपने का प्रयास न करें और शांति के साथ मिलजुल कर काम करने पर ध्यान दें. आपको नई नौकरी पाने या अपने मौजूदा करियर को मजबूत करने का अवसर अवश्य मिलेगा अभी आपको अपने प्रबंधकों की ज़रूरतों को भी पहचानना होगा . दूसरों के काम में दखल देने के बजाय अपने प्रोजेक्ट पर काम करने का प्रयास करें .

कुंभ राशि 

यह नक्षत्र गोचर आपको यात्रा करने के अधिक अवसर देगा. यह मुख्य रूप से आपके संचार कौशल पर काम करने का समय भी है. जो लोग संचार, मीडिया और प्रकाशन में काम करते हैं उनके पास कुछ प्रोजेक्ट होंगे. अभी विद्यार्थियों  के लिए यह समय अधिक परिश्रम का रहने वाला है. आपके ऊपर घर की कई जिम्मेदारियां होंगी इसलिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सावधान रहना होगा . आपका अपने भाई-बहनों के साथ अच्छा संवाद करने का अवसर मिलेगा. छोटी यात्राओं की योजना बनेगी, लेकिन रुकावटें भी आएंगी . आपको महसूस हो सकता है कि आप अस्थिर दिनों से गुज़र रहे हैं .
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X