myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Dev: Saturn becomes weak due to these reasons, fix it now, otherwise you will have to pay

Shani Dev: इन कारणों से होता है शनि कमजोर अभी कर लें इसे ठीक नहीं तो करना होगा भुगतान

my jyotish expert Updated 09 Aug 2023 01:50 PM IST
Shani Dev: इन कारणों से होता है शनि कमजोर अभी कर लें इसे ठीक नहीं तो करना होगा भुगतान
Shani Dev: इन कारणों से होता है शनि कमजोर अभी कर लें इसे ठीक नहीं तो करना होगा भुगतान - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शनि देव एक अत्यंत ही विशेष ग्रह माने जाते हैं. शनि किओ सेवा और कर्म का ग्रह माना जाता है. शनिदेव को न्याय और कृपा का देवता कहा जाता है. शनि की स्थिति कई कारणों से खरब होती है. यह कई बार हमारे कर्मों से तो कई बार कुंडली में मौजूद शनि के निर्बल होने के कारण हो सकती है. ऎसे में शनि के निर्बल होने को जान्ज लेना बहुत जरुरी है. अगर सही समय पर शनि की कमजोर स्थिति को पकड़ा नहीं जाता है तो उसका दुष्प्रभाव जीवन पर जरूर पड़ता है. शनि कमजोर हो तो इसका नकारात्मक और अशुभ प्रभाव पड़ता है.  
 
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष स्थान है और अगर शनि खराब हैं तो आप अपने जीवन में कई लोगों के कारण परेशानी झेल सकते हैं. जो लोग अच्छे कर्म करते हैं वह शनि के शुभ फल पाते हैं. लेकिन गरीबों और कमजोरों को सताते हैं तो शनि अच्छे नहीं होते हैं शनि देव का कोप झेलना पड़ता है. शनिदेव अच्छे होने पर अच्छे परिणाम देते हैं.  जो गरीबों और कमजोरों पर अत्याचार करते हैं, उन्हें शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है.

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

शनि कब होता है कमजोर 
कमजोर शनि के लक्षण कई तरह से दिखाई देते हैं वहीं अगर कुंडली में शनि देव नकारात्मक और अशुभ हों तो व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है. शनि का कमजोर होना व्यक्ति को सेवकों का सुख नहँ देता है. व्यक्ति हर ओर से चिंताओं को झेल सकता है. जीवनभर संघर्ष से घिरा रहता है. कुंडली में शनि दोष है या नहीं इसकी स्थिति शनि के नीच अवस्था में होने अथवा वर्ग कुंडलियों में शनि का कमजोर होना जैसी बातों से पता चलता है.  
कुछ ऐसे लक्षण जिनसे पता चल सकता है कि किसी व्यक्ति में शनि दोष है या नहीं है. इसमें से विशेष रुप से कामकाज में होने वाली रुकावट शनि के कमजोर होने को दर्शाती है. 
काम में मन न लगना तथा दुखी रहना शनि के कमजोर स्थिति को दिखाते हैं. 
आर्थिक तंगी का सामना करना. शत्रुओं से खतरा होना. 
मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाना कमजोर स्थिति हो सकती है.
व्यक्ति का स्वास्थ्य कमजोर हो जाता है.

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

शनि को मजबूत करने के उपाय
शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए शनि वार पर गरीबों को भोजन, वस्त्र इत्यादि का दान करना चाहिए. 
अस्मर्थ लोगों की सेवा करनी चाहिए. 
सभी का मान सम्मान करना चाहिए. 
माता के प्रति सदैव शुभ आचरण अभिव्यक्त करना चाहिए. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X