Shani Dev: इन कारणों से होता है शनि कमजोर अभी कर लें इसे ठीक नहीं तो करना होगा भुगतान
- फोटो : google
शनि देव एक अत्यंत ही विशेष ग्रह माने जाते हैं. शनि किओ सेवा और कर्म का ग्रह माना जाता है. शनिदेव को न्याय और कृपा का देवता कहा जाता है. शनि की स्थिति कई कारणों से खरब होती है. यह कई बार हमारे कर्मों से तो कई बार कुंडली में मौजूद शनि के निर्बल होने के कारण हो सकती है. ऎसे में शनि के निर्बल होने को जान्ज लेना बहुत जरुरी है. अगर सही समय पर शनि की कमजोर स्थिति को पकड़ा नहीं जाता है तो उसका दुष्प्रभाव जीवन पर जरूर पड़ता है. शनि कमजोर हो तो इसका नकारात्मक और अशुभ प्रभाव पड़ता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
ज्योतिष शास्त्र में शनि का विशेष स्थान है और अगर शनि खराब हैं तो आप अपने जीवन में कई लोगों के कारण परेशानी झेल सकते हैं. जो लोग अच्छे कर्म करते हैं वह शनि के शुभ फल पाते हैं. लेकिन गरीबों और कमजोरों को सताते हैं तो शनि अच्छे नहीं होते हैं शनि देव का कोप झेलना पड़ता है. शनिदेव अच्छे होने पर अच्छे परिणाम देते हैं. जो गरीबों और कमजोरों पर अत्याचार करते हैं, उन्हें शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
शनि कब होता है कमजोर
कमजोर शनि के लक्षण कई तरह से दिखाई देते हैं वहीं अगर कुंडली में शनि देव नकारात्मक और अशुभ हों तो व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है. शनि का कमजोर होना व्यक्ति को सेवकों का सुख नहँ देता है. व्यक्ति हर ओर से चिंताओं को झेल सकता है. जीवनभर संघर्ष से घिरा रहता है. कुंडली में शनि दोष है या नहीं इसकी स्थिति शनि के नीच अवस्था में होने अथवा वर्ग कुंडलियों में शनि का कमजोर होना जैसी बातों से पता चलता है.
कुछ ऐसे लक्षण जिनसे पता चल सकता है कि किसी व्यक्ति में शनि दोष है या नहीं है. इसमें से विशेष रुप से कामकाज में होने वाली रुकावट शनि के कमजोर होने को दर्शाती है.
काम में मन न लगना तथा दुखी रहना शनि के कमजोर स्थिति को दिखाते हैं.
आर्थिक तंगी का सामना करना. शत्रुओं से खतरा होना.
मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाना कमजोर स्थिति हो सकती है.
व्यक्ति का स्वास्थ्य कमजोर हो जाता है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
शनि को मजबूत करने के उपाय
शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए शनि वार पर गरीबों को भोजन, वस्त्र इत्यादि का दान करना चाहिए.
अस्मर्थ लोगों की सेवा करनी चाहिए.
सभी का मान सम्मान करना चाहिए.
माता के प्रति सदैव शुभ आचरण अभिव्यक्त करना चाहिए.