myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shadi Ke Upay: Is there a delay in marriage? These 6 measures will give you good news soon

Shadi Ke Upay: विवाह में हो रही है देरी? ये 6 उपाय देंगे आपको जल्द शुभ समाचार

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 19 May 2024 01:54 PM IST
विवाह में विलंब को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
विवाह में विलंब को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Jaldi Shadi ke Upay: अधिकतर लोगों के जीवन में सब कुछ होता है, फिर भी विवाह होने में बहुत मुश्किलें हैं। यदि आपकी भी शादी में देरी हो रही है, तो आपको ये उपाय जरूर अपनाने चाहिए, जिससे विलंब खत्म होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। सनातन धर्म के सोलह संस्कार में भी विवाह को एक महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। लेकिन कई बार व्यक्तिगत और सामाजिक कारणों से विवाह में देरी हो जाती है और कई बार ग्रहों की सही दिशा ना होने के कारण भी विवाह में विलंब हो जाता है। लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र में हर एक समस्या का समाधान बताया गया है, इसी प्रकार से यदि आपके भी विवाह में देरी आ रही है, तो आपको ये उपाय अवश्य ही अपनाने चाहिए, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि विवाह में विलंब के कारण क्या हो सकते हैं।
 

विवाह में देरी के कारण

 
  • यदि कुंडली में विवाह से संबंधित ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में हों तो विवाह में देरी हो सकती है।
  • राहु, केतु, शनि आदि ग्रहों के दोषपूर्ण योग भी विवाह में बाधा डाल सकते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में विवाह की दशा अभी नहीं आई है तो भी विवाह में देरी हो सकती है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्व जन्म के कर्म भी वर्तमान जन्म में विवाह में बाधा डाल सकते हैं।
     

विवाह में देरी के लिए ज्योतिषीय उपाय


विष्णु पूजा: ज्योतिष शास्त्र में विवाह का संबंध शुक्र ग्रह और सप्तम भाव से होता है। यदि इन ग्रहों और भावों की स्थिति कमजोर या अशुभ हो तो विवाह में देरी, बाधाएं, या अलगाव हो सकता है। भगवान विष्णु लक्ष्मी जी के पति हैं, जो शुक्र ग्रह की देवी हैं। उनकी पूजा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जो विवाह में सुख और समृद्धि लाता है

शिव-पार्वती पूजा: भगवान शिव और पार्वती विवाहित जीवन के आदर्श माने जाते हैं। इनकी पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। यदि विवाह में विलंब आ रहा है, तो वह समस्या भी जल्द ही खत्म होती है। 

नवग्रह पूजा: यदि आपके ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं है तो भी विवाह में देरी आ सकती है इसलिए आपको नवग्रह पूजाकरवानी चाहिए नवग्रह पूजा करने से ग्रहों की अशुभ स्थिति दूर होती है और व्यवहार में आ रही बधाई भी दूर होती हैऔर विवाह में आ रही बढ़ाएं भी दूर होती हैं

पीपल पूजन: पीपल का पेड़ विष्णु जी का प्रतीक माना जाता है। जिससे विष्णु जीकी कृपा जातक पर पड़ती है और यदि विवाह में देरी आ रही है तो वह दूर होती है इसलिए विवाह में तेरी यदि हो तो पीपल के पेड़ का पूजन शुभ माना जाता है

दान-पुण्य: दान पुण्य को सबसे बड़ा कर्म माना गया है कई बार ग्रहण की अशुभ स्थिति के कारण विवाह में देरी होती है तो इसके लिए आपको दान पुण्य करना चाहिए जिससे अशुभ स्थिति दूर होती है

कुंवारी कन्याओं को भोजन: कुछ मान्यताओं के अनुसार और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी यदि आपकी विवाह में विलंब हो रहा है तो आपको कुमारी कन्याओं को भोजन अवश्य करवाना चाहिए इससे विवाह संबंधित बढ़ाएं दूर होती हैं

तो इन उपायों को अपना कर आपका विवाह जल्द हो सकता है। हालांकि इन उपायों को अपनाने से पूर्व एक बार ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। क्योंकि वह विलंब के कारण के आधार पर ही आपको उपाय बता सकते हैं। 

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X