myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   scorpio yearly horoscope 2024 vrshchik rashifal 2024

Scorpio Horoscope 2024 : वृश्चिक राशि वालों के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024

Acharya Rajrani Sharma Updated 03 Jan 2024 02:45 PM IST
scorpio
scorpio - फोटो : my jyotish

खास बातें

Scorpio Horoscope 2024 : वृश्चिक राशि वालों के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024 

Vrishchik Rashifal 2024 : वृश्चिक राशि वालों के लिए स्थिति शनि के प्रभाव ढैय्या के चलते कुछ मिलेजुले फलों वाली होगी. इस वर्ष अतिरिक्त कार्यभार की प्राप्ति होगी. जिम्मेदारियों से छुटकारा मिलने की संभावना कम है.

साल के आरंभ में आप अपने काम में प्रतिष्ठा पाने के लिए संघर्ष करेंगे तो लाभ आपके पास होंगे. कोई स्वेच्छा से आपकी मदद कर सकता है या आप किसी की मदद ले सकते हैं. 
विज्ञापन
विज्ञापन

वृश्चिक राशिफल 2024 

Vrishchik Rashifal 2024 : वृश्चिक राशि वालों के लिए स्थिति शनि के प्रभाव ढैय्या के चलते कुछ मिलेजुले फलों वाली होगी. इस वर्ष अतिरिक्त कार्यभार की प्राप्ति होगी. जिम्मेदारियों से छुटकारा मिलने की संभावना कम है. साल के आरंभ में आप अपने काम में प्रतिष्ठा पाने के लिए संघर्ष करेंगे तो लाभ आपके पास होंगे. कोई स्वेच्छा से आपकी मदद कर सकता है या आप किसी की मदद ले सकते हैं. 

आपके लंबित काम समय पर पूरे हो जाएंगे. नवीन विचार के साथ व्यवसाय की एक नई दिशा शुरू करना चाह सकते हैं. शुरुआत में आपके खर्च और आय दोनों में भारी वृद्धि होने की संभावना है. संपत्ति व एस्टेट से संबंधित कामों को करते समय सावधानी बरतें. परिवार के किसी सदस्य को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो सकती है. कुछ चीजों में सफलता संकेत हैं लेकिन समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से ही आप को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

वृश्चिक राशि के लिए करियर 

वृश्चिक राशि वालों के लिए इस समय नए विकल्प के साथ नई संभावनाएं लेकर आएगा. शनि की दृष्टि जीवन कई बार संकट बढ़ा सकती हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति पक्ष में रह सकती है. कुछ नए प्रोजेक्ट मिलने से काम में तेजी आएगी और साथ ही आप अपनों से सकारात्मक तरीके से चीजों को आगे बढ़ाने में भी सफल रहेंगे. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें साल के आरंभ में काम मिल सकता है. इस समय सुख बाधित होगा. काम के चलते भागदौड़ अधिक रह सकती है. नवीन काम मिल सकते हैं. चीजों में लंबे समय तक जुड़ने का फायदा मिलेगा. बिजनेस में इस समय आप मिलकर नई चीजें आजमा सकते हैं.  साल के दूसरे भाग में कारोबार में साझेदारियां विकसित होंगी. नए काम की शुरुआत के लिए समय काफी सह्योगात्मक होगा. 


वृश्चिक राशि के लिए प्रेम 

प्यार के लिए यह साल सामान्य रहेगा. कुछ रिश्ते आपके लिए कई मायनों में सहयोगी होंगे लेकिन कहिं कहीं स्थिति टकराव को दे सकती है. कुछ अन्य बातों के कारण आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे. इस वर्ष की पहली तिमाही के दौरान आप थोड़ा निराश और उदास महसूस कर सकते हैं. आपके प्रयासों का वैसा परिणाम नहीं मिलेगा जैसा आप चाहते हैं. सलाह यह है कि आप अपनी मानसिकता पर काबू पाएं. प्रेम संबंधों के प्रति आपको आंतरिक रूप से अधिक रुचि नहीं रहेगी. जो लोग नये प्यार की तलाश में हैं उन्हें दूर तक प्रयास करना चाहिए. साल के दूसरे भाग से स्थिति सुधार पाएगी रिश्ते फिर से अच्छे स्तर पर जा सकते हैं. 

 
वृश्चिक राशि के लिए विवाह

दांपत्य जीव के मामलों के लिए शुरुआती समत कुछ कमजोर हो सकता है लेकिन दूसरी तिमाही से स्थिति पक्ष में काम  करने वाली हैं वहीं साल का दूसरा भाग बृहस्पति  साल नहीं है. आप चीजों को उस तरह से प्रबंधित नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करना चाहिए और इससे सभी प्रकार की समस्याएं पैदा होंगी. रोजमर्रा के कामकाज में आपको परेशानी होगी और कोई एक-दूसरे का साथ नहीं दे पाएगा. जब भी मनमुटाव हो तो अशिष्ट नहीं बल्कि विनम्र बनने का प्रयास करना चाहिए.दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है.

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन


चीजें अपनी जगह पर होंगी. आप पारिवारिक जीवन में ज्यादा रुचि नहीं दिखाएंगे और उदास चेहरा लेकर इधर-उधर टहल सकते हैं, देर से घर आ सकते हैं. इससे आपका जीवनसाथी भ्रमित हो जाएगा और आपको घर पर खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए.


वृश्चिक राशि के लिए आर्थिक स्थिति 

आर्थिक स्थिति के लिहाज से यह समय सामान्य रह सकता है, कुछ अचानक लाभ भी देखने को मिल सकता है. राशि स्वामी की शुभ स्थिति के कारण धन प्राप्ति के मामलों में भाग्योदय के स्रोत बनेंगे. किसी की तरफ से कुछ आर्थिक मदद भी मिल सकती है. माह के मध्य के बाद संतान का सहयोग आपके लिए अनुकूल रह सकता है. इस समय आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं. आप राजनीति के क्षेत्र में काम कर सकते हैं और सामाजिक क्षेत्र में आप दूसरों के साथ बेहतर साझेदारी के साथ आगे बढ़ सकते हैं. इस समय महीने के मध्य से ही काम शुरू करना बेहतर रहेगा और साथ ही बहुत अधिक पूंजी निवेश से भी बचना चाहिए ताकि आर्थिक स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.   


वृश्चिक राशि के लिए स्वास्थ्य 

स्वास्थ्य को लेकर मौसम का प्रभाव अधिक परेशान कर सकता है, इसलिए फैशन से बचने और अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. खान-पान में कुछ बदलाव और पेट की गर्मी सेहत पर असर डाल सकती है. काम को लेकर तनाव का असर सेहत पर भी दिख सकता है, इसलिए जितना हो सके खुद को इससे दूर रखें. घर के वरिष्ठ सदस्यों को भी ध्यान देने की जरूरत है और लापरवाही से बचना होगा. समय-समय पर मेडिकल जांच कराते रहना अच्छा रहेगा. इस समय क्रोध और जल्दबाजी से काम न लें अन्यथा परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर अधिक ध्यान रखें शनि का प्रभाव असर देने वाला होगा. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X