myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan Somwar 2022: Worshipping the Shivalinga made of clay on Monday of Sawan increases wealth, know the rules and puja vidhis.

Sawan Somwar 2022: सावन के सोमवार पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि, जानें नियम और पूजा विधि l

MyJyotish Expert Updated 19 Jul 2022 12:18 PM IST
सावन के सोमवार पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि
सावन के सोमवार पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

सावन के सोमवार पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि, जानें नियम और पूजा विधि l


सावन के महीने  की शुरुआत हो चुकी है. इस पूरे माह शिवभक्त अलग अलग तरीकों से शिव जी की आराधना करके महादेव को प्रसन्न करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कोई सोमवार का  व्रत रखकर पूजा करता है तो कोई कांवड़ यात्रा करके भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के सोमवार पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इसे पार्थिव शिवलिंग भी कहते हैं. आइए जानते हैं सावन सोमवार पर कैसे करें पार्थिव शिवलिंग का पूजन, पूजन के नियम और लाभl 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल 

पार्थिव शिवलिंग नियम 
  • पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए सिर्फ पवित्र नदी, तालाब या बेल के पेड़ की मिट्टी का ही उपयोग करना चाहिए क्योंकि जीवन में शुद्धता का विशेष महत्व है और भगवान की पूजा शुद्ध तरीके से की जाए तभी वह लाभकारी होती है . शिवलिंग बनाते समय मिट्टी में दूध मिलाकर उसे शोधित करें.
  • अब पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके मिट्टी में गाय का गोबर, गुड़, मक्खन और भस्म मिलाकर एक बड़ी सी पूजा की थाल में पार्थिव शिवलिंग बनाएं. इस दौरान शिव मंत्र का उच्चारण करते रहे.
  • ध्यान रहे की , शिवलिंग का आकार 12 अंगुल से बड़ा न बनाएं. इससे ऊंचा होने पर पूजा का फल नहीं मिलता.और पूजा के समय जो प्रसाद पार्थिव शिवलिंग पर चढ़ाते हैं उसे ग्रहण नहीं करना चाहिएl
पार्थिव शिवलिंग पूजा विधि:

सावन के सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग की पूजा से पूर्व भगवान गणेश, माता पार्वती, विष्णु जी और नवग्रह  का आवह्रान करें.
अब पार्थिव शिवलिंग का षोडशोपचार विधि(अर्थात सोलह वस्तुओं का अर्पण करते हुए पूजन करना ) के अनुसार पूजन करें. शिवलिंग पर जल, रोली, दूध, दही, घी, शहद, रोली, मौली, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, शिव के प्रिय पुष्प, भांग, भस्म,  इत्र, आदि अर्पित करें.
भोलेनाथ को भोग लगाकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. शिव चालीसा का पाठ भी उत्तम माना जाता है.
सावन सोमवार पूजा में परिवार सहित शिव जी की आरती करने से मानसिकर और शारीरिक रोगों का नाश होता है.

सावन सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग पूजा के लाभ:
  • शिव पुराण में भगवान शिव की आराधना के लिए पार्थिव शिवलिंग को सबसे उत्तम माना गया है.
  • सावन सोमवार व्रत में घर पर मिट्टी से बने शिवलिंग की पूजा करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है और आरोग्य का वरदान मिलता है. यदि आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सावन के हर सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर विधिवत पूजा करें और फिर अगले दिन इन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें.
  • शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को का नाश करता है और भगवान शिव की कृपा से संतान सुख की प्राप्ति होती हैl 

ये भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X