myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan ganesh chaturthi significance

सावन की गणेश चतुर्थी क्यों मानी जाती है ख़ास ? जानें महत्व

My jyotish expert Updated 06 Aug 2021 04:23 PM IST
सावन की गणेश चतुर्थी
सावन की गणेश चतुर्थी - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
 वैसे तो सावन भगवान शिव को पूरी तरह समर्पित होता है और यह शिव भक्तों के लिए बहुत ही पसंदीदा महीना है | सावन आगमन से त्योहारों का आगमन होता है | इसीलिए सावन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है | लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सावन के महीने में गणेश चतुर्थी भी होती है | और इसका महत्व बहुत है ऐसी मान्यता है सावन के गणेश चतुर्थी के दिन यदि कोई व्रत रखता है तो उसकी स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाती है | और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है | भगवान गणेश भगवान शिव के पुत्र है | इसीलिए गणेश चतुर्थी का महत्व और भी बढ़ जाता है| सावन में होने वाली गणेश चतुर्थी को  संकष्टी चतुर्थी चतुर्थी भी कहा जाता है | ऐसी मान्यता है कि यदि संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखकर पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा की जाए तो मनवांछित फल प्राप्त होता है |
 संकष्टी चतुर्थी हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में मनाई जाती है | भगवान गणेश की पूजा की तिथि महीने में 2 बार आती है और पूरे साल में 24 बार आती है | और यह चतुर्थी दोनों पक्षों में अलग अलग नाम से जानी जाती है | जो चतुर्थी पूर्णिमा की बाद आती है उसे चतुर्थी कहते हैं   संकष्टी चतुर्थी कहते हैं | और जो अमावस्या के बाद चतुर्थी आती है उसे विनायक चतुर्थी कहते हैं| और यदि चतुर्थी मंगलवार को पड़ जाए तो उसे अंगारक चतुर्थी के नाम से  कहा जाता है |

शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए जानें उनके जीवन के अनजाने तथ्य, क्लिक करें

मुहूर्त - 
 इस बार की   सावन के शुल्क पक्ष की  विनायक चतुर्थी 12 अगस्त गुरुवार को है | लेकिन है 11 अगस्त को शाम 4:53 से शुरू होकर 12 अगस्त को शाम 3:24 मिनट तक रहेगी|
 चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा मध्यकाल  में की जाती है | ऐसी मान्यता है कि यदि आज के दिन भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि विधान और सही तरीके से करी जाए तो भगवान गणेश प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा वरदान देकर सभी कष्टों का निवारण करते हैं| और घर में सुख - समृद्धि, धन -दौलत के सिवा ज्ञान की भी प्राप्ति होती है |

जानिए किस लगनानुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा रहेगी लाभकारी

पूजा की विधि - 
 इस दिन भगवान गणेश की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है | इसीलिए सुबह उठकर स्नान ध्यान आदि करने के बाद लाल रंग के वस्त्रों को धारण करें | आप उसके बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार सोने, चांदी, तांबा, पीतल, मिट्टी, से बने  भगवान गणेश की प्रतिमा को लाल रंग केक किसी वस्त्र को बिछाकर उस पर भगवान गणेश की प्रतिमा को रखें | और पूजा करते वक्त अपना मुंह पूर्व या उत्तर की दिशा में करके बैठे हैं | और भगवान गणेश के आगे दिया जलाकर इनको लाल रंग के गुलाब का फूल चढ़ाएं |  रोली, मोली, चावल, और फूल सहित लोटे में जल ले ले | और वह मेल लड्डू या मोदक का प्रसाद भगवान गणेश को चढ़ाएं | और भगवान गणेश को सिंदूर का टीका लगाए | और इस मंत्र ॐ गं गणपतयै नमः का जाप करें| और भगवान गणेश को घास अर्पित करें | और पूजा के दौरान गणेश स्तुति, अथर्वशीर्ष  का पाठ अवश्य करें | और पूजा के अंत में श्री गणेश जी की आरती गाएं | और कम से कम पांच ब्राह्मणों को भोजन कराएं | आज शाम के समय भगवान गणेश की चालीसा, पुराण आदि का स्त्रोत जरूर करें |

आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से

 ऐसा कहा जाता है कि यदि श्री गणेश की पूजा सच्चे मन से की जाए तो भगवान गणेश उस पर अपना आशीर्वाद सदा बना कर रखते हैं | गणेश जी की पूजा करते समय किसी के लिए भी मन में गलत विचार नहीं लाना चाहिए |

सावन माह में महाकाल का करें सामूहिक रुद्राभिषेक और असाध्य रोगों पर पाएँ विजय
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X