myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   saturday remedies shani dev sade saati

शनिवार के दिन इन उपायों को आजमाएं और देखे चमत्कार

my jyotish expert Updated 07 Aug 2021 08:21 PM IST
saturday remedies
saturday remedies - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा कहा जाता है न्याय के देवता शनि देव को माना जाता है और शनिवार का दिन सिर्फ उनका होता है शनिवार के दिन अगर शनिदेव की पूजा करी जाए तो उनकी कृपा हम पर हमेशा बनी रहती है क्योंकि इस समय हर कोई इंसान परेशानी है हर एक इंसान छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी समस्याओं से गुजर रहा होता है हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उनके जीवन में क्या चल रहा है और क्या नहीं पर ऐसी एक समस्या है जो हर एक इंसान सामना करता है और वह है धर्म से संबंधित समस्याएं. दिन की कमी हर एक इंसान को महसूस होती है ऐसा होता है कि चाहे वह कितनी भी मेहनत करें उनके हाथ में कभी पैसा रुकता नहीं है बल्कि बहुत जल्दी खर्च हो जाता है और उन्हें भी नहीं पता चलता कि उनके हाथ में धन कब आ रहा है और कब चला जाता है. पर अगर हम बात करें शनिदेव की ऐसा कहा जाता है कि भगवान शनिदेव एक रंग को भी राजा समान बना देते हैं अगर सच्चे मन से उनको माना जाए तो कुछ भी हो सकता है तो आज हम इसी बारे में आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से उपाय हैं जिसे करने से आपको फल मिलेगा.
ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव को प्रसन्न करना इतना आसान नहीं है किंतु अगर हम सच्चे और अवैध रूप से उनकी अराधना करें या उनको माने तो वह जरूर खुश होते हैं.
अगर हम शनिदेव की पूजा नियम के अनुसार करें और उनके लिए व्रत रखी तुम शनिदेव खुश होकर उनकी कृपा बरसात में है और तो और जिस भी परेशानी से हम गुजर रहे हैं वह भी बहुत जल्द दूर हो जाते हैं पर अगर हम दूसरी तरफ शनिदेव को नाराज करें तो वह बहुत ही बड़ा प्रभाव पड़ता है हमारे ऊपर जैसे कि अगर हमारा कोई काम बंदी रहा है तो वह भी बिगड़ जाता है और अगर ऐसा होता है तो आपको शनिदेव को खुश करना पड़ेगा ताकि आप संकटों से दूर रहे भगवान शनि देव को खुश करने के लिए ऐसे बहुत उपाय बताए गए हैं साथ ही साथ शनिदेव की पूजा कैसे करी जाती है जिससे वह प्रसन्न हो जाए वह भी बताया गया है तो चलिए आगे देखते हैं.

यह है कुछ शनिवार के मंत्र
तांत्रिक मंत्र शनि देव का : ऊं प्रां प्रीं प्रौं सं शनये नमः
वैदिक मंत्र शनि देव के: ऊं शन्नो देवीरभीष्टदापो भवन्तु पितये
एकाक्षरी मंत्र शनि देव का: ऊं शं शानेश्चराये नमः

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

जल जरुर चढ़ाएं पीपल के पेड़ पर
सुबह उठकर जल चढ़ाएं पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते समय ओम शं शनिश्चराय नमः का जाप करना बिल्कुल नाम हो गए सिर्फ पीपल के पेड़ को छूकर उन्हें प्रणाम जरूर करें और हर शनिवार के दिन पर सिर्फ एक ही बार भोजन ले और साथ साथ शनि मंत्र को 7 बार दोहराते रहे.
ऐसा बोला गया है कि अगर आपको घोड़े की नाल शनिवार के दिन मिल जाए तो वह बहुत ही अच्छा माना जाता है पर अगर वह आपको शनिवार के दिन मिल जाए तो ध्यान रखें उसे एकदम से घर पर ना लेकर आए बल्कि उसे रात के लिए बाहर ही रखते हैं और दूसरे दिन उस लाल को एक सुनार के पास लेकर जाए और उसे बोलने की नाल के बीच के टुकड़े में थोड़ा सा तांबा मिलाकर एक अंगूठी बना दे और अगले शनिवार यानी दूसरे शनिवार के दिन उसकी अंगूठी की पूजा करें ऐसा कहा जाता है कि इस लाल को अगर आपने पा लिया तो उस व्यक्ति पर शनिदेव की हमेशा कृपा बनी  रहती है.
 
अगर आपको मेहनत कर रहे हैं पर आपको उसका फल नहीं मिल पा रहा है तो आप आसपास के किसी भी हनुमान मंदिर पर जाएं और ध्यान रखें आपके पास एक नींबू और चार लॉन्ग होना चाहिए और जैसे ही मंदिर पहुंच जाए उस नींबू को निकालकर उस पर वह चार लॉन्ग लगाकर हनुमान जी के सामने बैठ जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें और उनसे प्रार्थना करें कि आपको सफलता मिल जाए. ऐसा करने से आपको बहुत जल्द सफलता मिलेगी.
साथ ही साथ अगर आप किसी भिखारी को तेल से बना हुआ कुछ भी खिला रहे हैं तो शनिदेव को बहुत प्रसन्न करता है.
अगर आप जेल में काले उदत् को डालते हैं तो वह भी अच्छा माना जाता है
अगर शनिवार के दिन बैठकर आप सुंदरकांड का पाठ पढ़ते हैं तो वह आपको बहुत फल देगा
अगर आप अपनी जिंदगी में रुकावटें महसूस कर रहे हैं तो हर शनिवार को चाहे वह काला कुत्ता हो या काली गाय उन्हें रोटी खिलाएं और काली चिड़िया को भी दाना डालें.

यह भी पढ़ें-
Shanivar Vrat Udyapan – शनिवार व्रत उद्यापन विधि एवं सामग्री
Shani sadhe sati : जाने क्या होती है शनि की साढ़ेसाती, इसके प्रभाव व उपाय


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X