myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   sagittarius yearly horoscope dhanu rashifal 2024

Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024

Acharya Rajrani Sharma Updated 03 Jan 2024 02:50 PM IST
sagittarius
sagittarius - फोटो : my jyotish

खास बातें

Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024 
 
Sagittarius Predictions 2024: धनु राशि वालों के लिए साल अच्छे समय का संकेत होगा. आपके लिए अपार अवसर होंगे. भाग्य का साथ होने से विकास का मौका भी मिलेगा. आप जो भी हाथ में लेंगे उसमें बेहतर सफलता की उम्मीद कर पाने में सक्षम भी होंगे.

इस समय आपके लिए जरूरी होगा की संभल कर काम करें. एक कदम आगे रहकर प्रतिस्पर्धा से बचें. अपनी योग्यता पर भरोसा रखें. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का होना आपके लिए बहुत मदद करने वाला होगा. 
विज्ञापन
विज्ञापन

धनु राशिफल 2024 

Sagittarius Predictions 2024: धनु राशि वालों के लिए साल अच्छे समय का संकेत होगा. आपके लिए अपार अवसर होंगे. भाग्य का साथ होने से विकास का मौका भी मिलेगा. आप जो भी हाथ में लेंगे उसमें बेहतर सफलता की उम्मीद कर पाने में सक्षम भी होंगे. इस समय आपके लिए जरूरी होगा की संभल कर काम करें. एक कदम आगे रहकर प्रतिस्पर्धा से बचें. अपनी योग्यता पर भरोसा रखें. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का होना आपके लिए बहुत मदद करने वाला होगा. विरासत के माध्यम से संपत्ति का लाभ हो सकता है. जोखिम भरा निवेश आकर्षक लग सकता है, लेकिन उन्हें आपको इन से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी. 

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन

इस साल आप कुछ नई चीजों की खरीदारी का मन बना सकते हैं. अपने काम की व्यस्तता को अपने स्वास्थ्य को अनदेखा करने से बचना चाहिए. जीवन शक्ति और सहनशक्ति को बेहतर बनाने के लिए समय महत्वपूर्ण है. किसी प्रकार का सम्मान मिलने की संभावना है. आपको अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अधिक समय मिल सकता है. साल के दूसरे भाग में सामाजिक जीवन अधिक समृद्ध होने की संभावना है. इस वर्ष आप नए रिश्तों में खुद को पाएंगे. चीजों के लिए जिम्मेदार बनें तभी आप सफलता को पाएंगे. सुस्ती महसूस करने से बचने के लिए जरूरी है की आध्यात्मिक रुप से स्वयं को सशक्त करने की जरूरी होता है. कुल मिलाकर चीजें स्वास्थ्य के लिए सामान्य रह सकती हैं. इस साल व्यायाम से दूर जाने के बजाय एक नया वर्कआउट और आहार आजमाने के लिए प्रेरित होना चाहिए. जोश और उत्साह बना रहने वाला है. 


धनु राशि के लिए करियर 

करियर के लिए यह साल बेहतर रह सकता है. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें मौके मिलेंगे. विशेषकर मध्य के बाद का समय आपके लिए प्रतिकूल रहेगा. व्यापारियों को कार्यक्षेत्र के संबंध में यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा. इस समय काम काज में दिशा-निर्देशों के कारण आप चिंतित हो जाएंगे, यही वह समय है जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. शुरुआती तिमाही मध्य से आपके प्रयास अच्छे और सकारात्मक रहने वाले हैं. नई चीजों से जुड़ने का समय मिलेगा. कारोबार में अचानक ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण कुछ समय के लिए आर्थिक तंगी रहेगी.अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आप अपने पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इसके बारे में थोड़ा सोच लें और शुरू करने से पहले अपने बड़ों का आशीर्वाद लें ताकि आपका बिजनेस अच्छा चले. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024


धनु राशि के लिए प्रेम 

इस साल प्रेम का प्रभाव सामान्य रहेगा. रिश्ते के अगले स्तर पर पहुंचने की संभावना है. जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके लिए शादी की शहनाइयां बज सकती हैं. कुछ अचानक यात्रा योजनाओं से रिश्ते में मधुरता बनी रहने की संभावना है. प्रेमियों को साल की तीसरी तिमाही में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. बड़ों के साथ बेहतर समझ घरेलू मोर्चे पर शांति और प्रेम विकसित करेगी. रिश्ते में समझौता करने के इच्छुक लोगों के लिएस्थिति सकारात्मक होगी. 

 
धनु राशि के लिए विवाह 

घरेलू जीवन में प्रिय के साथ शुरुआती समय बहुत अनुकूल नहीं रहेगा. दांपत्य जीवन में कुछ बातों पर असहमति के कारण चिंता और तनाव भी उभर सकता है. बच्चों और बड़ों के बीच वैचारिक असमानता बनी रहेगी. ऎसे में आपसी रिश्ते के लिए समय भी कम मिल पाए. फिलहाल इस दौरान आप जितना हो सके शांति से कई काम निपटा लें तो बेहतर रहेगा. साल के मध्य के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी. किसी धार्मिक और मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा. इस बार कुछ मौज-मस्ती और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना भी दिखाया गया है. अपने जीवन साथी का प्रेम व सहयोग आपको भरपुर मिल पाएगा. 


धनु राशि के लिए आर्थिक स्थिति 

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आपको अपनी पुरानी संपत्ति मिलेगी जिसे आप अपने भविष्य के लिए बचाकर रखेंगे या किसी अच्छी जगह निवेश करेंगे. युवाओं को कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्हें अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. अपनी पॉकेट मनी लापरवाही से खर्च न करें, इस बात का ध्यान रखना अच्छा रहेगा. आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़े लोगों को पैसों के लेन-देन में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों के लिए अच्छे परिणाम आएंगे. आर्थिक लाभ के मौके बाहरी स्तर से भी मिल सकते हैं और विदेश में काम करने का अवसर अच्छे धन लाभ का संकेत दे सकता है. 


धनु राशि के लिए स्वास्थ्य 

सेहत पर ध्यान देना फायदेमंद साबित होगा. परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. योग अथवा अन्य प्रकार की गतिविधियों को ज्वाइन करने के फायदे हैं. अभ्यास किसी ट्रेनर की देखरेख में ही करना चाहिए. आपको दवा लेने में कोई शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए. कुछ घरेलू नुस्खों से मौसमी बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. इस समय हाथ पैरों में दर्द की शिकायत रह सकती है इसलिए आहार पर ध्यान रखें. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X