myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Safalta Ki Key: Adopt these things for success in life, there will be no fear of defeat

Safalta Ki Kunji: जीवन में सफलता के लिए अपनाएं ये बातें, हार का नहीं रहेगा कोई डर

my jyotish expert Updated 14 Oct 2023 01:00 PM IST
Safalta Ki Kunji: जीवन में सफलता के लिए अपनाएं ये बातें, हार का नहीं रहेगा कोई डर
Safalta Ki Kunji: जीवन में सफलता के लिए अपनाएं ये बातें, हार का नहीं रहेगा कोई डर - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
सफल होने का कोई मंत्र नहीं है और न ही ये कोई ऎसी चीज है जो किसी गणित पर चलती है. यह भाग्य, मेहनत का मिलाजुला परिणाम है. यह कभी भी किसी को मिल सकती है लेकिन हां कुछ बातें इस के लिए यदि ध्यान रखी जाएं तो उनके प्रभाव से जीवन में सफलता को पाना उतना भी मुश्किल नही रहता है. कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर हम दुखी हो जाते हैं, पर यदि हम कुछ बातों को अपनाकर काम करें तो उनका लाभ हमें अवश्य मिलता है. इस के असर द्वारा काम में सफलता हासिल कर सकते हैं. भविष्य में बड़े कदम उठाने हेतु कुछ  तैयारियां पूर्व में ही करनी पड़ती हैं. आइये जानते हैं उन बातों को जिनके पालन करने से हर कार्य में सफलता सुनिश्चित करना संभव है.

शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

लगातार संघर्ष जारी रखना 
सफलता किसी को भी यूं ही नहीं मिल जाती है. कभी-कभी कुछ कार्यों में हमारे सौ प्रतिशत किए जाने वाले प्रयास से भी सफलता नहीं मिलती और हम असफल हो जाते हैं. पर इसका अर्थ ये नही की सफलता फिर नहीं मिल सकती है. लेकिन इसका एक ही उपाय है कि प्रयासों में किसी भी तरह की कमी न की जाए. हमें लगातार संघर्ष जारी रखने की आवश्यकता होती है. बार बार प्रयास ही हमें कमियों के प्रति सजग बनाते हैं और सफलता दिलाते हैं.कुछ लोगों को आसानी से सफलता मिल जाती है जबकि कई लोग लाख कोशिशों के बावजूद भी सफल नहीं हो पाते हैं. लोग बार-बार असफल होने के बाद हार मान लेते हैं, लेकिन यह हार नहीं मानते हुए आगे बढ़ते रहना ही विजय को दिलाता है. 
  
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023 

चीजों में बदलाव और स्वीकार्य का भाव 
अगर आप लगातार सफलता से दूर होते जा रहे हैं तो कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अपने सपने बदलने की बजाय उसके लिए काम करने का तरीका बदलना हमें सफलता को दिला सकता है. यह आवश्यक नहीं है कि कोई भी कार्य एक ही प्रकार से किया जाये. समय और परिस्थिति का आकलन करके काम करने के तरीके में बदलाव करना फायदेमंद रहता है ओर व्यक्ति धीरे धीरे अपनी सफलता को पाने में सफल रह सकता है.

विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online

असफलता से कैसे पाएं सीख 
यह हमेशा कहा जाता है कि व्यक्ति को अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हमें दूसरों की असफलताओं से भी सीखना चाहिए और उन्हें दोहराने से बचना चाहिए. हम जीवन में कई तरह के दोस्त बनाते हैं, जो अच्छे और बुरे समय में हमारी मदद करते हैं, लेकिन हम कठिनाइयों का सामना कैसे करते हैं यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि हम लोगों के साथ कैसे रहते हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X