myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Rahu Transit 2023: Rahu is going to change soon, know its zodiac sign, its effect on Pisces.

Rahu Gochar 2023: बदलने वाला है जल्द ही राहु अपनी राशि जानें इसका मीन राशि पर असर

Acharyaa RajRani Updated 20 Oct 2023 02:07 PM IST
Rahu Gochar 2023
Rahu Gochar 2023 - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
राहु को एक ऎसे ग्रह की श्रेणि में रखा जाता है जो बेहद नकारात्मक रुप से अपना असर डालता है. ज्योतिष में इसे छाया ग्रह माना जाता है, और इसका प्रभाव गंभीर परिणाम भी देता है. माना जाता है कि सौर मंडल में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद न होने के बावजूद  भी यह किसी न किसी तरह से मानव जीवन को प्रभावित करता है. राहु को ज्योतिष में एक क्रूर ग्रह माना जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि यह ग्रह केवल अशुभ फल ही प्रदान करता है. जब यह ग्रह किसी की कुंडली में अपना असर दिखाता है जीवन में कई तरह के परिणाम झेलने पड़ते है. कष्ट एवं विरोधाभास भी अधिक बढ़ जाते हैं. यह ग्रह सामान्य व्यक्ति को भी सफलता के शिखर पर पहुंचा सकता है तो सफल को धरती पर ला सकता है. इसका मानव जीवन पर भी काफी असर देखने को मिलता है. आईए जानें अब राहु का बदलाव किन्हें देगा लाभ ओर किनके लिए लाएगा परेशानी 
  
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online

राहु एक राशि में 18 महीने यानी डेढ़ साल तक रहता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री गति से चलता है. वर्तमान में राहु मेष राशि में स्थित हैं. साल 2023 में राहु अब अक्टूबर माह के अंत में राशि बदलेगा राहु मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेगा. राहु के राशि परिवर्तन से इन राशि को विशेष प्रभाव मिल सकता है.

इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

मेष राशि 
राहु के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को बड़ा लाभ मिल सकता है. इस समय वे अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. व्यक्ति का साहस बढ़ेगा. आत्मविश्वास बेहतर होगा. इस समय शेयर बाज़ार और अन्य जगहों पर किया गया निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. प्रेम संबंध अनुकूल होंगे. कुल मिलाकर अटकाब के दूर होने का यह समय बेहद फायदेमंद रहेगा.

विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online

तुला राशि 
इस राशि वाले लोगों पर राहु का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. अटकाव दूर होंगे. संबंध बेहतर होंगे. नए काम बनेंगे. रोग एवं व्याधियों से मुक्ति का समय होगा. परेशानियां कम होंगी और नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे. राहु के शुभ प्रभाव से इस राशि के जो लोग राजनीति में हैं उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है. नौकरी में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है यानी पदोन्नति के योग हैं. पारिवारिक विवादों का निपटारा भी संभव है.

शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

धनु राशि 
 राहु की यह स्थिति इस राशि के जातकों के साहस में वृद्धि करेगी. इस समत नए नए अवसर भी मिल सकते हैं. काम के सिलसिले में यात्रा करना फायदेमंद साबित होगा. बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. दोस्तों की मदद से आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय होगा.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X