Rahu Ketu Transit 2023
- फोटो : my jyotish
एक लम्बे समय के बाद राहु और केतु का अब गोचर बदलाव होगा. सभी 12 राशि वालों पर तेजी से इन का असर भी होगा. कुछ को पहले तो कुछ को इसके बाद में बदलाव दिखाई देंगे. इस समय कुछ के काम बनेंगे तो कुछ पर होगी धनवर्षा. वहीं कुछ की विचारशैली में होगा बड़ा बदलाव. इस ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में विशेष होता है. पाप ग्रहों के रुप में यह भौतिक एवं सांसारिक जीवन को एकदम अलग कर देने का बल रखते हैं. इन दोनों ग्रहों को आपकी राशि पर क्या होगा असर आइये जानते हैंं विस्तार से.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
राहु केतु का राशि परिवर्तन 2023 मेष से मीन तक होगा इसका असर
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
मेष राशि
यह गोचर आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम लेकर आएगा. आपके कार्य क्षेत्र में अटकाव दूर होंगे. नए कार्य इस समय मिल सकते हैं.
वृष राशि
इस समय के दौरान अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार देख पाएं. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहना होगा और आपको सलाह दी जाती है कि बाहरी चीजों का सेवन कम किया जाए. प्रेम संबंधों की शुरुआत अब हो सकती है.
मिथुन राशि
इस समय लोगों के साथ मेल जोल का समय है. नए काम की शुरुआत हो सकती है. इस समय कुछ धार्मिक गतिविधियों में शामिल होंगे. स्वास्थ्य को हल्के में न लें. आपके लिए स्वस्थ भोजन उत्तम परिणामदायक होगा.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
कर्क राशि
इस समय अपने विदेशी कामों में राहत का समय है. अचानक से लाभ के मौके बन सकते हैं. वाद विवाद में अधिक लझने से बचना ही सही होगा.
सिंह राशि
पुराने काम अब शुरु होंगे. लोगों के साथ सौदे तय होने का समय होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत होगी.
कन्या राशि
इस समय काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. आर्थिक पक्ष बेहतर रहने वाला है. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
तुला राशि
राहत का समय होगा. अपने क्रोध एवं भ्रम से भी मुक्ति पाने का समय है. इस समय रिश्तों का लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आर्थिक मामले में यह समय आपके लिए शुभ रहेगा. इस अवधि में कार्य क्षेत्र में आपको नए अवसर मिलेंगे और आपका व्यवसाय भी अच्छा रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि वाले यदि आप नौकरी पेशा वाले हैं तो आपको कुछ नए काम की वृद्धि मिलेगी. किसी प्रकार के साझेदारी व्यवसाय से भी लाभ मिलने की संभावना है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
मकर राशि
खाना और नियमित व्यायाम करना अनिवार्य होगा इस समय अपनी सतर्कता की कमी से आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो सकती है.
कुंभ राशि
कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. मित्रों का सहयोग होगा कार्य तथा अपने जीवन में बदलाव भी देख पाएंगे.
मीन राशि
अब स्थिति थोड़ी अधिक सजगता की रहने वाली है. व्यर्थ के तनाव परेशानी दे सकते हैं. पुरानी जीवनशैली से संबंधित बीमारी हो सकती है.