Puja Path : इस तरह करें बाल गोपाल का पूजन बनी रहेगी सुख-समृद्धि और मिलेगा संतान सुख
- फोटो : google
भगवान श्री कृष्ण की अनेक रुपों में पूजा की जाती है इसमें से श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा को बेहद ही विशेष माना जाता है. इस पूजा द्वारा कई प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं तथा जीवन में सफलता की प्राप्ति संभव होती है.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कृष्ण का जन्म बेहद विशेष स्थितियों में हुआ था, इसलिए उनके बाल रुप की पूजा करना शुभ होता है. हिंदू धर्म में कृष्ण के बाल स्वरुप को समस्त प्रकार की बाधाओं को हर लेने वाला माना गया है. आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल को किन चीजों से खुश किया जा सकता है और कैसे उनकी पूजा द्वारा सुख समृद्धि को पाया जा सकता है.
कृष्ण के बाल रुप का पूजन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को भगवान विष्णु के रूप में माता देवकी के गर्भ से हुआ था. कृष्ण के बाल स्वरुप का पूजन करने से भक्तों के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं. भगवान श्री कृष्ण के इस स्वरुप की विधिवत पूजा करने और व्रत रखने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा संतान सुख मिलता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
बाल गोपाल पूजा सामग्री
बाल गोपाल की पूजा में भगवान श्री कृष्ण की पसंदीदा चीजें जैसे बांसुरी, मोर पंख, माखन-मिश्री और वैजयंती माला आदि को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के साथ गाय की भी पूजा अवश्य करें क्योंकि कान्हा जी को भी गाय बहुत प्रिय है. इसके लिए आप भगवान कृष्ण की मूर्ति के पास गाय की मूर्ति रख सकते हैं.
बाल स्वरुप की पूजा से मिलता है संतान सुख
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री कृष्ण का बाल स्वरुप पूजने से व्यक्ति को संतान का सुख भी प्राप्त होता है. इसी कारण से विशेष रुप में जो लोग संतान सुख की कमी को झेल रहे होते हैं उनके लिए बाल गोपाल की पूजा करने को कहा जाता है.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
बाल गोपाल की पूजा द्वारा व्यक्ति कुल वृद्धि एवं संतान के सुख को पाता है. बाल गोपाल की पूजा में इस बात का ध्यान रखें कि भगवान कृष्ण के लिए जो भी भोग तैयार किया जा रहा हो उसमें तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल जरूर करें. कृष्ण के बाल स्वरुप को सुंदर वस्त्र, वैजयंती माला, मोर मुकुट आदि पहनाना शुभ होता है.