Puja Niyam : दीपक का ऎसा उपयोग बन सकता है आपकी आर्थिक परेशानियों का हल
- फोटो : google
हिंदू धर्म में दीपक का महत्व बहुत अधिक रहा है. दीपक के बिना पूजा को भी अधूरा सा ही माना जाता है. दीपदान की महता तो कई गुना शुभ फल देने वाली होती है. भक्त लोग पवित्र नदियों में दीपदान करते हैं तो पूजनीय वृक्षों पर दीपक जला कर दीपदान किया जाता है. दीपक घर की चौखट पर रखा जाता है और जीवन को प्रकाशमय कर देता है. भगवान की पूजा-अर्चना में भी दीपक का होना शुभता का सूचक होता है. दीपक को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
यह एक छोटा सा दीपक आपके जीवन को भी रोशनी से भर सकता है. आज के समय में जब चिंताएं सभी को घेरे हुए हैं तो हर कोई चाहता है कि उसका जीवन खुशहाल हो और उसे किसी चीज की कमी न हो. मानसिक चिंताएं दूर हों. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कड़ी मेहनत के साथ-साथ पूजा-पाठ भी करते हैं. कई बार हमें अपनी मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल पाता है. इसके अलावा कई बार बेवजह परेशानी आ जाती है. प्रगति में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
इन सभी प्रकार की समस्याओं से निजात के लिए तथा समृद्धि शांति के लिए यदि कुछ वास्तु उपाय कर लिए जाएं तो इनका प्रभाव बहुत मिलता है. इसमें से एक उपाय दीपक के द्वारा बःई हम कर सकते हैं. अगर धन नहीं टिकता, रिश्तों कारण हम कभी-कभी परेशान हो जाते हैं तो दीपक से जुड़ी छोटी बातों का ध्यान रखकर जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की पा सकते हैं.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
दीपक के उपाय एवं लाभ
नियमित रुप से दीपक प्रज्जवलित करना
नियमित रूप से पूजा के लिए यदि दीपक को जलाया जाए तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. ऎसा करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. भगवान की पूजा को लेकर कई नियम भी बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है देवताओं को दीपक दिखाना और आरती करना. घर में सुख-शांति के लिए आरती की थाल पूरे घर में घुमाई जाती है. ऐसा करने से घर का वास्तुदोष भी खत्म हो जाता है. घर में खुशनुमा माहौल बना रहता है.
दीपदान से मिलेगी नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति
दीपदान करना यह आप किसी भी रुप में कर सकते हैं घर पर या कहं मंदिर में या फिर तुलसी इत्यादि पर दीपक जलाते हैं तो यह बहुत शुभ होता है. अगर आप भी पूजा के दौरान दीपक जलाते हैं और आरती करते हैं तो नकारात्मकता दूर होने लगती है.