myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Pradosh Puja Benefits: Do some work on the day of Pradosh Puja 2024, you will get the happiness of love.

Pradosh Puja Benefits: प्रदोष पूजा 2024 के दिन जरूर करें कुछ काम मिलेगा प्रेम का सुख

my jyotish expert Updated 05 Jan 2024 04:30 PM IST
Pradosh Vrat
Pradosh Vrat - फोटो : my jyotish

खास बातें

Pradosh Puja Benefits: प्रदोष पूजा 2024 के दिन जरूर करें कुछ काम मिलेगा प्रेम का सुख 

Pradosh Vrat Puja : प्रदोष पूजा जीवन के सुखों को प्रदान करने वाली मानी गई है. सुखी जीवन जीने के लिए यह बहुत जरूरी है कि व्यक्ति का मन अंदर से खुश रहे. 

किंतु अगर वह किसी भी तरह के प्रेम की कमी में है या रिश्तों में नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है, तो सुख-सुविधाओं से भरपूर होने के बाद भी उसका जीवन सुखी नहीं रह पाता है. ऎसे में प्रदोष पूजा अत्यंत शुभ होती है. 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Pradosh Puja Benefits: प्रदोष पूजा 2024 के दिन जरूर करें कुछ काम मिलेगा प्रेम का सुख 


Pradosh Vrat Puja : प्रदोष पूजा जीवन के सुखों को प्रदान करने वाली मानी गई है. सुखी जीवन जीने के लिए यह बहुत जरूरी है कि व्यक्ति का मन अंदर से खुश रहे. किंतु अगर वह किसी भी तरह के प्रेम की कमी में है या रिश्तों में नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है, तो सुख-सुविधाओं से भरपूर होने के बाद भी उसका जीवन सुखी नहीं रह पाता है. ऎसे में प्रदोष पूजा अत्यंत शुभ होती है. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

प्रदोष व्रत का पूजन हर माह के शुक पक्ष में तथा कृष्ण पक्ष में होता है. ऎसे में जब भी प्रदोष पूजन होता है तो यह पूजन कई तरह के सुखों का आधार बनता है. इसके द्वारा वैवाहिक सुखों की प्राप्ति भी संभव होती है. आइये जानें कैसे मिलता है प्रदोष व्रत द्वारा सुख एवं सौभाग्य. 

How to worship Lord Shiva during Pradosh period प्रदोष काल में सुख प्राप्ति के लिए भगवान शिव का पूजन कई रुपों में होता है. इसमें विशेष गौरी शंकर पूजा मुख्य है. दोनों का साथ होना आदिशक्ति का स्वरूप है. प्रदोष काल में सच्चे मन से की गई उनकी पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती. शंकर बहुत भोले हैं और मां गौरी सदैव प्रेम देने वाली माता हैं.  अगर कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा से उनसे कुछ मांगता है तो गौरी शंकर उसकी मनोकामना पूरी करते हैं.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. जिसमें से मांगलिक सुखों के लिए गौरी शिव पूजन विशेष होता है. शास्त्रों में  हर देवी-देवता की पूजा का अपना विशेष महत्व होता है और उनकी पूजा से तरह-तरह के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार शिव शंकर या महादेव को विनाश का देवता माना जाता है. सृष्टि के आरंभ से लेकर अनंत काल तक प्रत्येक वस्तु और प्राणी में उसका एक अंश समाहित है.
 

प्रदोष व्रत पूजा के विशेष प्रभाव  Special effects of Pradosh Puja

भगवान शिव की पूजा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है. ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी सच्चे मन से प्रतिदिन महादेव की पूजा करता है, भगवान शिव उस पर पूर्ण कृपा करते हैं और उसके जीवन की सभी बाधाओं को दूर करते हैं और उसे हर क्षेत्र में वांछित सफलता प्रदान करते हैं. अगर लंबे समय के बाद भी आपका सपना पूरा नहीं हुआ है तो आपको शिव से संबंधित प्रदोष व्रत करना चाहिए. 

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण
  

प्रदोष पूजा से दूर होते हैं मांगलिक दोष 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. जिसमें से मांगलिक सुखों के लिए गौरी शिव पूजन विशेष होता है. शास्त्रों में  हर देवी-देवता की पूजा का अपना विशेष महत्व होता है और उनकी पूजा से तरह-तरह के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार शिव शंकर या महादेव को विनाश का देवता माना जाता है. सृष्टि के आरंभ से लेकर अनंत काल तक प्रत्येक वस्तु और प्राणी में उसका एक अंश समाहित है.

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन

ऎसे में प्रदोष व्रत पूजा द्वारा वैवाहिक जीवन के सुखों को पाना संभव होता है. दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सौहार्द की कमी है और आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़े होते रहते हैं तो भगवान शिव की पूजा करना आपके लिए बेहद कारगर सिद्ध होगा क्योंकि भगवान शिव को परिवार का आदर्श माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X