myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Phalgun Tuesday: Worship Hanumanji for problem-free solutions.

Phalgun Tuesday : फाल्गुन माह मंगलवार के दिन हनुमान जी का ये एक पाठ पूजन दूर करेगा आपके हर संकट

Acharya Rajrani Sharma Updated 05 Mar 2024 10:01 AM IST
Hanuman
Hanuman - फोटो : google

खास बातें

Phalgun Tuesday : फाल्गुन माह मंगलवार के दिन हनुमान जी का ये एक पाठ पूजन दूर करेगा आपके हर संकट 
 
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमानजी के पूजन हेतु विशेष होता है. फाल्गुन माह का मंगलवार जीवन में सुख समृद्धि को देने में सहायक होगा. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Phalgun Tuesday : फाल्गुन माह मंगलवार के दिन हनुमान जी का ये एक पाठ पूजन दूर करेगा आपके हर संकट 

 
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमानजी के पूजन हेतु विशेष होता है. फाल्गुन माह का मंगलवार जीवन में सुख समृद्धि को देने में सहायक होगा. आइये जान लेते हैं किन कार्यों से मिलेगा इस दिन का विशेष लाभ. 

remedy on Tuesday: मंगलवार के दिन किए जाने वाले हनुमान पूजन के कार्य से जीवन में हर संकट से मिलती है मुक्ति. जीवन में बनी रहती है सकारात्मकता. इस दिन यदि कुछ कार्य कर को करते हुए हनुमान जी का पाठ कर लिया जाए तो मिल सकती है सभी संकटों से मुक्ति. 

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस महाशिवरात्रि उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक : 08 मार्च 2024
 

फाल्गुन माह के मंगलवार का अचूक उपाय 

फाल्गुन माह के मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी का पूजन कर लिया जाए तो भक्तों का समस्य कष्ट पलभर में दूर हो सकता है. इस माह के दौरान हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ कर कर लेने से नहीं सताता है कोई भय.  
हनुमान जी का ये पाठ जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस पाठ में हनुमान जी भक्तों की भक्ति से प्रसन्न हो तुरंत अपना आशीर्वाद देते हैं. 


महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोरठी सोमनाथ में कराएं विशेष रुद्राभिषेक - 08 मार्च 2024
 

बजरंग बाण पाठ स्तुती  Bajrang Baan

बजरंग बाण जय हनुमन्त संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी
दोहा 
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान ॥
 
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपार धन ,वैभव एवं संपदा प्राप्ति हेतु ओंकारेश्वर में कराएं रूद्राभिषेक : 08 मार्च 2024

चौपाई 
जय हनुमन्त संत हितकारी । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ।।
जन के काज बिलम्ब न कीजै । आतुर दौरि महासुख दीजै ।।
जैसे कूदी सिन्धु महि पारा । सुरसा बदन पैठी विस्तारा ।।
आगे जाय लंकिनी रोका । मारेहु लात गई सुर लोका ।।
जाय विभीषण को सुख दीन्हा । सीता निरखि परम-पद लीना ।।
बाग उजारि सिन्धु मह बोरा । अति आतुर जमकातर तोरा ।।
अक्षय कुमार मारि संहारा । लूम लपेटि लंक को जारा ।।
लाह समान लंक जरि गई । जय-जय धुनि सुरपुर में भई ।।
अब बिलम्ब केहि कारन स्वामी । कृपा करहु उर अन्तर्यामी ।।
जय जय लखन प्रान के दाता । आतुर होई दु:ख करहु निपाता ।।
जै गिरिधर जै जै सुख सागर । सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥
ओम हनु हनु हनु हनुमंत हठीले । बैरिहि मारु बज्र की कीले॥
गदा बज्र लै बैरिहि मारो । महाराज प्रभु दास उबारो ।।
ओंकार हुंकार महाप्रभु धाओ । बज्र गदा हनु विलम्ब न लाओ ।।
ओम ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा । ओम हुं हुं हुं हनु अरि उर-सीसा॥
सत्य होहु हरी शपथ पायके । राम दूत धरु मारू जायके
जय जय जय हनुमन्त अगाधा । दुःख पावत जन केहि अपराधा ।।
पूजा जप-तप नेम अचारा । नहिं जानत हो दास तुम्हारा ।।
वन उपवन मग गिरि गृह मांहीं । तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ।।
पायं परौं कर जोरी मनावौं । येहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।
जय अंजनी कुमार बलवंता । शंकर सुवन वीर हनुमंता ।।
बदन कराल काल कुलघालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक ।।
भूत प्रेत पिसाच निसाचर। अगिन वैताल काल मारी मर ।।
इन्हें मारु, तोहि शपथ राम की । राखउ नाथ मरजाद नाम की ।।
जनकसुता हरि दास कहावो । ताकी शपथ विलम्ब न लावो ।।
जै जै जै धुनि होत अकासा । सुमिरत होत दुसह दुःख नासा ।।
चरण शरण कर जोरि मनावौं । यहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।
उठु उठु चलु तोहि राम-दोहाई । पायँ परौं, कर जोरि मनाई ।।
ओम चं चं चं चं चपल चलंता । ओम हनु हनु हनु हनु हनुमन्ता ।।
ओम हं हं हाँक देत कपि चंचल । ओम सं सं सहमि पराने खल-दल ।।

महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक और 21 माला महामृत्युंजय जाप, दूर होंगे सभी कष्ट व् मिलेगी हर कार्य में सफलता : 08 मार्च 2024

अपने जन को तुरत उबारौ । सुमिरत होय आनंद हमारौ ।।
यह बजरंग बाण जेहि मारै। ताहि कहो फिर कोन उबारै ।।
पाठ करै बजरंग बाण की । हनुमत रक्षा करैं प्रान की ।।
यह बजरंग बाण जो जापैं । ताते भूत-प्रेत सब कापैं ।।
धूप देय अरु जपै हमेशा । ताके तन नहिं रहै कलेसा ।।
दोहा : प्रेम प्रतीतिहि कपि भजै, सदा धरै उर ध्यान ।
तेहि के कारज सकल सुभ, सिद्ध करैं हनुमान ।।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X