myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Peepal Ped Ke Upay: Why Peepal is worshiped to remove poverty

Peepal Ped Ke Upay: दरिद्रता दूर करने के लिए क्यों की जाती है पीपल की पूजा

my jyotish expert Updated 02 Aug 2023 02:28 PM IST
Peepal Ped Ke Upay: दरिद्रता दूर करने के लिए क्यों की जाती है पीपल की पूजा
Peepal Ped Ke Upay: दरिद्रता दूर करने के लिए क्यों की जाती है पीपल की पूजा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपल का वृक्ष कई मायनों में बेहद विशेष असरे दिखाने वाला माना गया है. पीपल को वृक्षों में सबसे उत्तम माना गया है. इसका पूजन कई तरह के दुष्प्रभावों को शांत कर देने वाला माना जाता है. ज्योतिष एवं आध्यात्मिक सभी दृष्टि से पीपल को बेहद उपयोगी माना गया है. ग्रहों की अशुभता को दूर करना हो, जीवन में सफलता पानी हो, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना हो इन सभी बातों हेतु पीपल पूजन की बात शास्त्रों में प्राप्त होती है. गीता में भी इस वृक्ष के सम्मत प्रमाण प्राप्त होता है. शनि की अशुभ स्थिति में पीपल के पेड़ की पूजा करने से लाभ मिलता है और आपकी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं दरिद्रता से बचने के लिए भी पीपल का पूजन बहुत उपयोगी माना गया है. आज हम आपको पीपल के पेड़ की पूजा के उपाय बता रहे हैं, जो आपकी कुंडली से शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करता है.
 
अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

पीपल का महत्व और इसका प्रभाव 
धर्म में मौजूद आगम निगम ग्रंथों एवं तंत्र शास्त्र में बताया गया है कि पितृदोष निवारण के लिए पीपल की सेवा महत्वपूर्ण होती है. इसके अलावा यदि दरिद्रता का असर जीवन पर पड़ रहा हो तो उसके चलते पीपल की पूजा करना बेहद शुभ होता है. लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का भी वास पीपल में ही होता है. अत: उनकी पूजा करके व्यक्ति कर्ज एवं तंगी से मुक्ति पाने में सक्षम होता है. 

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

शनिवार के दिन पीपल का पूजन करने से न केवल शनि दोष शांति होते हैं अपितु कर्ज निवारण भी होता है. यदि शनिवार के दिन पीपल के पत्तों पर सिन्दूर या कुमकुम लगाकर बहते जल में प्रवाहित कर दिया जाए तो कर्ज मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

यदि आस्था और विश्वास की आवश्यकता है तो और कुछ न करें, प्रतिदिन स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाते रहें, इससे दुख एवं गरीबी का नाश होता है. यह अनुभूत सत्य है कि जो लोग पीपल की सेवा करते हैं उन्हें कोई न कोई चमत्कारी लाभ अवश्य होता है. हिंदुओं में पीपल के पेड़ को इसकी विशिष्टता और गुणों के कारण पूजनीय  माना गया है. पीपल के वृक्ष की पूजा करने से अशुभ ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X