myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Peepal ke Upay: Adopt these five remedies of Peepal tree, happiness and prosperity will increase in life

Peepal ke Upay: पीपल के पेड़ के इन पांच उपायों को अपनाएं, जीवन में होगी सुख समृद्धि के वृद्धि

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 18 May 2024 12:49 PM IST
पीपल के पेड़ के 5 अचूक उपाय
पीपल के पेड़ के 5 अचूक उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Peepal ke Ped Ke Upay: पीपल का पेड़, धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके जीवन में कुछ समस्याएं आ रही हैं, तो आपको पीपल के पेड़ के ये 5 उपाय अवश्य अपनाने चाहिए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Peepal ke Ped Ke Upay: पीपल के पेड़ को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही शुभ माना जाता है। सनातन धर्म मान्याओं के अनुसार पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वाश होता है,  इसलिए पेड़ की पूजा करने से जातक को तीनों देवों को आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी पीपल का पेड़ ही एकमात्र ऐसा पेड़ है, जो दिन के साथ-साथ रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के पेड़ को काफी शुभ माना गया है, जिसमें कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से जीवन में समस्त प्रकार की समस्याएं खत्म होती हैं। तो आइए जानते हैं कि पीपल के वृक्ष को लेकर हमारा ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है। 
 

पीपल के पेड़ के 5 उपाय


ग्रह दोष होते हैं खत्म
धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से पीपल का पेड़ बेहद शुभ माना गया है। जिसके साथ ही पीपल के पेड़ की पूजा करने से जातक की कुंडली से ग्रह दोष समाप्त होते हैं और कुंडली एवं ग्रह दोष से जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म होती हैं।

पीपल के पेड़ की पूजा से शनि साढ़ेसाती का प्रभाव होता है कम
आपने शनि मंदिर के पास पीपल का पेड़ जरूर देखा होगा। क्योंकि कहा जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव काफी कम होता है। 

पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ
पीपल के पेड़ में देवों का वास  होता है,  इसलिए यदि आप पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो आपके शत्रु खत्म होते हैं और नए शत्रु नहीं बनते हैं।

पीपल के पत्ते से बीमारी होगी दूर
पीपल का पेड़ स्वयं में एक औषधिय पेड़ है। पीपल के पेड़ की लकड़ी औग पत्ते काफी कारगर होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप लंबे अरसे से किसी बीमारी का शिकार हैं, तो आपको पीपल के पत्ते या फिर लकड़ी को सिरहाने में रखकर सोना चाहिए। इस उपाय से आपको बीमारी से मुक्ति मिलेगी। 

पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की पूजा करें
पीपल के पेड़ के नीचे शनि देव की प्रतीमा या फिर आपने शिवलिंग जरूर देखा होगा। मान्यता के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की पूजा करने से जीवन में आ रही समस्त बाधाएं खत्म होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि का संचार होता है।

तो, इस प्रकार से आप पीपल के पेड़ के उपाय अपना सकते हैं और जीवन में रही समस्याओं को खत्म कर सकते हैं। हालांकि इन उपायों को विशिष्ट रूप से अपनाने के लिए ज्योतिष से परामर्श अवश्य ले लें।

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers    
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X