myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ravivar Ke Upay: 5 surefire remedies for Sunday, many diseases including eye and heart diseases will be cured

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन के 5 अचूक उपाय, होंगी नेत्र और हृदय रोग समेत कई बीमारियां दूर

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 12 May 2024 12:45 PM IST
रविवार के दिन सूर्य देव की कृपा पाने के अचूक उपाय
रविवार के दिन सूर्य देव की कृपा पाने के अचूक उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Ravivar ke Upay: सूर्य देव समस्त संसार की आत्मा हैं। वह व्यक्ति के जीवन से शारीरिक कष्ट जैसे कि नेत्र रोग, हृदय रोग, चर्म रोग आदि का निवारण करते हैं। यदि आप शारीरिक पीड़ा से गुजर रहे हैं तो आपको रविवार के दिन सूर्य देव की कृपा पाने के लिए ये अचूक उपाय अवश्य ही अपनाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ravivar ke Upay: सनातन धर्म संस्कृति में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य देव अपने प्रकाश से पूरे विश्व को रोशनी प्रदान करते हैं। वह ऊर्जा, प्रकाश, स्वास्थ्य के देवता हैं। सूर्यदेव की कृपा से धरती का संतुलन बना हुआ है। यजुर्वेद में लिखा गया है कि सूर्य आत्मा जगतस्तस्थुषश्च, यानि कि सूर्य देव की पूरे संसार का सार और आत्मा है। रविवार के दिन आप  "ॐ सूर्याय नमः", "गायत्री मंत्र", "सूर्य स्तोत्र" आदि का जाप भी कर सकते हैं।

सूर्य देव की पूजा के लाभ

सूर्य देव की नित्य पूजा करने से व्यक्ति के शारीरिक कष्ट दूर होते हैं। जैसे कि, नेत्र रोग हृदय रोग,  पित्त रोग, चर्म रोग,  दांतों की समस्या, बूरे विचार मन में आना आदि आदि खत्म होते हैं।  

रविवार के दिन सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए उपाय

  • सूर्यदेव की पूजा
रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें।
तांबे के लोटे में जल लें और उसमें लाल फूल और अक्षत डालें।
सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें।
यदि संभव हो तो, रविवार के दिन सूर्य मंदिर जाकर दर्शन करें।
  • सूर्य नमस्कार
रविवार के दिन नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से स्वास्थ्य, शक्ति और समृद्धि प्राप्त होती है। हालांकि यदि आप यह रोजाना भी करते हैं तो आपको लाभ मिलता है। 
  • लाल रंग के वस्र पहनें 
रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए, इससे सूर्यदेव की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है, क्योंकि यह रंग सूर्य देव का प्रतीक माना जाता है।
रविवार के दिन व्रत रखें
रविवार के दिन सूर्य देव के लिए व्रत रखने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जातक की कुंडली का सूर्य ग्रह भी मजबूत होता है।
  • दान करें
रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, घी, गुड़ आदि का दान करना शुभ माना जाता है।
जरूरतमंदों को भोजन खिलाना भी शुभ माना जाता है। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X