सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
हस्तरेखा शास्त्र में हथेली देखकर भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में बताया जाता है. ऎसे में हाथ में मौजूद अलग-अलग रेखाएं, शंकु, क्रॉस, वृत्त जैसे कई निशान जीवन में होने वाली घटनाओं के साक्ष्य माने जाते हैं. हाथों में मौजूद निशान या रेखाएं कहां और किस स्थिति में हम पर असर डाल सकती हैं, इसके लिए हस्त शास्त्र कई सूत्र दर्शाता है. आइये जानें हथेली पर क्रॉस का निशान कैसे आपको कर सकता है. प्रभावित.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार क्रॉस का प्रभाव
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार क्रॉस का निशान अशुभ माना जाता है. यह जिस भी पर्वत पर हो उसका फल अशुभ कर देता है लेकिन कुछ में इसका असर बेहद सकारात्मक परिणाम देता है. इस स्थिति में कोई भी चिन्ह अच्छे और बुरे प्रभावों के चलते अपना असर दिखाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर मौजूद सभी निशान पूरी तरह से शुभ या अशुभ नहीं होते हैं. किसी भी निशान का शुभ या अशुभ फल वहां से जाना जा सकता है कि वह कहां है. ऎसे में हथेली में क्रॉस का निशान होने पर कई तरह के फलों को प्राप्त किया जा सकता है. आईये जानें इसके प्रभाव और इसके दूरगामी परिणाम
सावन माह पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
क्रॉस के विभिन्न प्रकार के प्रभाव
सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी लाता है. ऐसे लोगों को अथक प्रयास के बाद भी दूसरों से प्रशंसा नहीं मिल पाती है. इसलिए यहां इस निशान का न होना शुभ बताया गया है.
शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो ऐसा निशान व्यक्ति के जीवन में किसी आकस्मिक दुर्घटना का संकेत देता है. ऐसे लोगों को वाहन सावधानी से चलाना चाहिए.
बृहस्पति पर क्रॉस का होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है. आध्यात्मिक रुप से सशक्त बनाता है.
क्रॉस का निशान यदि मस्तिष्क रेखा के नीचे बना हो तो उसके द्वारा व्यक्ति धार्मिक रुप से कई चीजों को प्राप्त कर लेने में सक्षम होता है. हाथ में ऐसा निशान होता है तो संकट का आभास हो जाता है. ऐसे लोगों पर दैवीय कृपा बरसती है.