हस्त शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथों की बनावट से यह जान पाना संभव है की उसका व्यक्तित्व कैसा हो सकता है तथा वह जीवन में भाग्य का साथ कैसे पाता है. इस पूरी दुनिया में हर व्यक्ति की हथेली और उसका आकार अलग-अलग होता है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
हर व्यक्ति की हथेली में रेखाएं और चिन्ह भी अलग-अलग होते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन का राज उसके हाथों में होता है. वह कितना भाग्यशाली है, कितनी तरक्की करेगा और उसका जीवन कैसा होगा, यह उसकी हथेली को देखकर जाना जा सकता है.
आइए जानते हैं हथेली के आकार के अनुसार जानें व्यक्ति के विभिन्न गुण
हथेली का कोमल होना
हथेली की स्थिति कोमल होने पर यह व्यक्ति की कौमलता एवं उसके भाग्य की शुभता का संकेत देने वाली होती है. कोमल एवं नरम हथेली को अनुकूल माना जाता है लेकिन कर्म में कमी भी इसे के द्वारा देखी जा सकती है विशेष रुप से कठोर कर्म से बचाव दिखाई देता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेलियां मुलायम और गद्देदार होती हैं, वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं और इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती, ये लोग अद्भुत प्रतिभा के मालिक होते हैं. व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार से भाग्य का सहयोग प्राप्त होता है.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
कठोर हथेली का असर
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली कठोर होती है. कठोर हथेली अधिक मेहनत का भी संकेत देती है. इस हथेली का प्रभाव व्यक्ति के परिश्रम में वृद्धि को दिखाता है. व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद अपने जीवन में सफलता मिलती है. इन्हें सुख-सुविधाएं पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. व्यक्ति मेहनती और ईमानदार होता है. भाग्य के लिए उसका परिश्रम ही उसकी सफलता का सूचक बनता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
छोटी या बड़ी हथेली का प्रभाव
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेलियां छोटी होती हैं वे सुखी जीवन व्यतीत करते हैं. जिन लोगों की हथेली बड़ी होती है ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान और गंभीर होते हैं. जीवन में मनचाही सफलता मिलती है. इसके साथ ही इन लोगों को धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सफलता मिलती है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023