myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Numerology: Know the hidden secrets of your personality from Numerology

Numerology: न्यूमरोलॉजी से जानें अपने व्यक्तित्व के छुपे हुए रहस्य

my jyotish expert Updated 22 Jul 2023 03:16 PM IST
Numerology: न्यूमरोलॉजी से जानें अपने व्यक्तित्व के छुपे हुए रहस्य
Numerology: न्यूमरोलॉजी से जानें अपने व्यक्तित्व के छुपे हुए रहस्य - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूमरोलॉजी जो अंक ज्योतिष के रुप में जाना जाता है. यह एक ऎसी विद्या है जो आपके व्यक्तित्व की एक बेहद जबरदस्त परिभाषा व्यक्त करने वाली विद्या है. यह आपके के व्यक्तित्व के बारे में उन चीजों का ज्ञान देती है जिन्हें समझ पाना कई बार हमारे लिए आसान नहीं हो पाता है.

सावन माह पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

अपनी जन्म तिथि या जन्म अंक से आप बहुत कुछ जान पाने में सफल हो सकते हैं. आपके अंक आपकी  खूबियों और कमजोरियों के बारे में तो बताते ही हैं लेकिन सथ ही आपको वो भी बताते हैं जिसके द्वारा आप अपनी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. जीवन के अनसुलझे जवाबों को जानने के लिए यह विद्या आपके बहुत काम आ सकती है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

आइए जानते हैं अंकों का असर कैसे आपके व्यक्तित्व को करता है प्रभावित 
 
अंक 1 -इस अंक वालों में गजब का दृढ़ संकल्प होता है. इस अंक का स्वामी सूर्य होता है.  इस का असर मेहनती और अहंकारी दोनों बना सकता है.  अपनी प्रतिष्ठा के लिए काफी सजग होते हैं. दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. आगे रहकर काम करते हैं. 

अंक 2 -  चंद्रमा से प्रभावित ये लोग जीवन में भावनाओं से प्रभावित अधिक होते हैं.  बिना वजह दिखावा नहीं करते हैं. ये लोग अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें जीवन में क्या चाहिए. अगर ये किसी बात का मन बना लें तो उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. 

अंक 3 - गुरु के प्रभाव के कारण इस अंक के लोगों में नेतृत्व का गुण होता है.  जीवन में खुश और शांत स्वभाव के माने जाते हैं. लेकिन लक्ष्यों को लेकर काफी आगे रहते हैं. क्रोध और जिद भी होती है.  अपनी प्रतिष्ठा के लिए लड़ सकते हैं. लोगों के साथ मिलजुल कर रहते हैं और दूसरे लोगों के झगड़ों को सुलझाने में भी सक्षम होते हैं. 

अंक 4 - राहु का असर इन लोगों को एकाग्रता की कमी देता है. भटकाव अधिक होता है. लेकिन चालाक एवं तेज दिमाग के होते हैं. दुनिया को अपनी चालों से बहका देने में बहुत सक्षम होते हैं.  आक्रामक होते हैं और हर काम जल्दबाजी में करने तथा आगे रहने की इच्छा रखते हैं. 

अंक 5 - अंक 5 मस्ती और मजे करने वाले. लोगों के साथ मिलनसार होते हैं. लापरवाह हो सकते हैं, जिसके कारण वे अपने आस-पास के वातावरण का भी ध्यान नहीं रखते हैं. इन्हें अपने काम में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता. अपने मन अनुसार जीना पसंद आता है. 

अंक 6 - शुक्र का प्रभाव जीवन को अलग नजरिया देता है. प्रेम और समर्पण दोनों ही भाव होते हैं. लोगों के साथ घुलना-मिलना भी पसंद करते हैं. इनके जीवन में ऐसी स्थिरता होती है जो इनकी सफलता का कारण बनती है. ये जीवन में बहुत व्यावहारिक होते हैं लेकिन भावुक भी होते हैं. 

अंक 7 -  बौद्धिक होते हैं खोजी भी होते हैं. आध्यात्मिक रुप से यह जागरुक रहते हैं. सांसारिक होते हैं लेकिन जीवन के मूल रहस्य के प्रति भी इनका ध्यान बहुत अधिक रहता है. 

अंक 8 - अंक आठ वाले कर्मठ होते हैं. जीवन में धीमी गति से आगे बढ़ते हैं. चीजों को अपने अनुसार करने के आदी होते हैं. काम शांतिपूर्वक करना पसंद करते हैं.  अपनों के साथ ही मन की बात शेयर करना अधिक पसंद करते हैं. 

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

अंक 9 - साहस और आगे रहने की प्रवृति रखते हैं. आसानी से हार नहीं मानते हैं.  अनावश्यक लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं. खुश और मनोरंजक माहौल में रहना पसंद करते हैं.अक्सर अपने करीबियों से ही सबसे ज्यादा धोखा मिलता है.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X