Shardiya Navratri 2023
- फोटो : my jyotish
नवरात्रि के दौरान शक्तियों का प्रवाह बेहद तीव्र रुप से माना गया है. धर्म शास्त्रों एवं ज्योतिष अनुसार इस समय पर किए जाने वाले सभी काम बहुत शुभ माने जाते हैं. नवरात्रि में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से आपको आर्थिक तंगी, बीमारी या मानसिक तनाव से राहत मिल सकती है. शारदीय नवरात्रि शुरू होने के साथ ही पूजा एवं तंत्र से संबंधित उपाय बहुत ही शुभ माने जाते हैं. भक्तों के भीतर भक्ति की अलग ही धूम मची हुई होती है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि अगर आप गरीबी, बीमारी, मानसिक तनाव या परेशानी से गुजर रहे हैं तो नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय बताए जाते हैं. जिससे परेशानियों से राहत मिल पाना संभव होता है. आइए जानते हैं इसका खास उपाय और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
नवरात्रि के दौरान करें ये विशेष उपाय मिलेगा लाभ
नवरात्रि के दिन माता को पूजा के समय लौंग एवं शहद अवश्य अर्पित करना चाहिए. इस समय पर यदि कोई शत्रु बाधा हो तो शहद को अर्पित करना विजय प्रदान करने वाला होता है. इस समय के दौरान माता को यदि लौंक अर्पित किया जाए तो व्यक्ति के कष्ट दूर होने लगते हैं.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
नवरात्रि के दौरान दुर्गा माता के मंदिर में जाकर लाल झंडा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा को लाल रंग बहुत पसंद है और इस रंग का झंडा फहराने से परिवार पर उनकी कृपा बरसती है. इसके अलावा राहु केतु से मिलने वाले खराब फलों की समाप्ति भी इस उपाय द्वारा संभव होती है. इसके अलावा व्यक्ति के सभी रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
नवरात्रि पर प्रतिदिन घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर सिन्दूर से स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद जल में हल्दी पाउडर मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. ऐसा माना जाता है कि यह वास्तु उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
शरद नवरात्रि के दौरान घर के मुख्य द्वार पर मां दुर्गा के प्रवेश करते ही उनके पैरों के निशान बनाना बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा होती है. साथ ही परिवार के सदस्य स्वस्थ रहते हैं. इसके अलावा इस दिन पर घर के बार हल्दी का पानी छिड़कना भी बहुत लगता है.