myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Muhurta: Brahma Muhurta can have auspicious effect on life, do this work as soon as you wake up

Muhurta :  ब्रह्म मुहूर्त जीवन पर पड़ सकता है शुभ असर, उठते ही करें यह कार्य

my jyotish expert Updated 08 Aug 2023 11:02 AM IST
Muhurta :  ब्रह्म मुहूर्त जीवन पर पड़ सकता है शुभ असर, उठते ही करें यह कार्य
Muhurta :  ब्रह्म मुहूर्त जीवन पर पड़ सकता है शुभ असर, उठते ही करें यह कार्य - फोटो : google
दिन के प्रत्येक समय पर हर पल की गणना मुहूर्त शास्त्र में होती है. दिन का हर भाग बांटा गया है. इसी में एक समय सुबह का होता है. जिसे ब्रह्म मुहूर्त के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय पर किए जाने वाले कार्य बेहद प्रभावी रुप से जीवन पर असर डालते हैं. शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में उठता है, वह उर्जा से भरपुर होता है. प्राण वायु का उनमें संचार बहुत अच्छे से बना रहता है.

यह न केवल सेहत के लिए ही नहीं अपिति आपके मानसिक कल्याण हेतु तथा जीवन में  यह समय न केवल स्वास्थ्य जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलते रहते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है. आपने अक्सर अपने घर के बुजुर्गों से सुना होगा कि मनुष्य को हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही उठना चाहिए. हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को आध्यात्मिक और मानसिक रूप से सर्वोत्तम माना जाता है, लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें भूलकर भी ब्रह्म मुहूर्त में नहीं करना चाहिए. इस लिए ब्रहम मुहूर्त पर हर कार्य की अपनी महत्ता होती है. 

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

ब्रह्म मुहूर्त में उठने के लाभ और जीवन पर इसका असर 

ब्रह्म मुहूर्त का  समय संध्या उपासना से वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है. ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रहता है. ज्योतिषी बताते हैं कि सुबह  का समय उर्जाओं से भरपूर होता है. इस समय पर प्रकृति में होने वाले बदलाव जीवन को काफी बदल देने में सक्षम होता है. ब्रह्म मुहूर्त में उठने से सफलता के रास्ते भी खुलने लगते हैं. ज्योतिषी बताते हैं कि सुबह 03:30 से 5:30 बजे तक का समय ब्रह्म मुहूर्त में गिना जाता है. यह दिन का सबसे अच्छा समय होता है और इसमें कुछ काम करना वर्जित होता है.

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

प्राण वाय का शुद्ध संचार 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में जागत है उसके जीवन की उर्जा भी जागृत बनी रहती है. इस समय पर शरीर में श्वास की स्थिति शुद्ध मानी जाती है. इस समय शरीर के भीतर की स्थिति अपने सबसे जागृत आवस्था में मानी जाती है. अपने मन में विचारों की स्थिति भी इस समय अधिक उद्वेलित नहीं होती है ऎसे में विचार नियंत्रित होते हैं.  उसका असर व्यक्ति के पूरे दिन पर दिखता है. ब्रह्म मुहूर्त में आने वाले सकारात्मक विचारों के कारण व्यक्ति पूरे दिन शुभता से घिरा रहता है.

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

मंत्रों का ऊच्चारण शुभ 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मंत्रों का उच्चारण करना शुभता को दर्शाता है. इस समय पर ऊर्जाएं इतनी तीव्रता के साथ काम करती हैं की उसके द्वारा जीवन में मिलने वाले बदलाव स्पष्ट रुप से देखने को मिलते हैं. इस समय पर ऊं का ऊचारण संपूर्ण शरीर को शुभता देता है. तथा मानसिक नकारात्मकता भी समाप्त होती है. मंत्रों की शक्ति इस समय व्यक्ति के बःईतर ग्राह्य होती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X