myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mauni Amavasya 2024: Worshiping ancestors on the day of Magh Mauni Amavasya will give the blessing of happines

Mauni Amavasya 2024 : माघ मौनी अमावस्या के दिन पितरों का पूजन देगा सुख समृद्धि का वरदान

Acharyaa RajRani Updated 08 Feb 2024 01:51 PM IST
Mauni Amavasya 2024 : माघ मौनी अमावस्या
Mauni Amavasya 2024 : माघ मौनी अमावस्या - फोटो : my jyotish

खास बातें

Mauni Amavasya 2024 : माघ मौनी अमावस्या के दिन पितरों का पूजन देगा सुख समृद्धि का वरदान 

Magh Amavasya 2024 Date : इस साल 9 फरवरी 2024 के दिन माघ मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पूजन सभी प्रकार के पितृदोष से मुक्ति प्रदान करने वाला होता है. आइये जान लेते हैं कैसे मिलती है पितृ दोष से मुक्ति. 

Mauni Amavasya 2024: माघ मास की मौनी अमावस्या के दिन देश भर से भक्त इस दमय पर धर्म नगरियों में जाकर स्नान दान करते हैं. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने का महत्व बहुत ही खास होता है जिसके द्वारा पाप प्रभाव नष्ट हो जाते हैं.
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Mauni Amavasya 2024 : माघ मौनी अमावस्या के दिन पितरों का पूजन देगा सुख समृद्धि का वरदान 


Magh Amavasya 2024 Date : इस साल 9 फरवरी 2024 के दिन माघ मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पूजन सभी प्रकार के पितृदोष से मुक्ति प्रदान करने वाला होता है. आइये जान लेते हैं कैसे मिलती है पितृ दोष से मुक्ति. 

Mauni Amavasya 2024: माघ मास की मौनी अमावस्या के दिन देश भर से भक्त इस दमय पर धर्म नगरियों में जाकर स्नान दान करते हैं. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने का महत्व बहुत ही खास होता है जिसके द्वारा पाप प्रभाव नष्ट हो जाते हैं.

बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन, पाए बुद्धि-विवेक-ज्ञान की बढ़ोत्तरी, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता 14 फरवरी 2024

इस अमावस्या के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव तथा चंद्र देव की भी पूजा की जाती है. माघ अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित होता है. अमावस्या के दिन भक्त जल्दी उठकर यदि स्नान करते हैं तथा  इसके बाद पितरों को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते हैं तो उन्हें इसका शुभ फल मिलता है. इस दिन पर ब्राह्मणों को विशेष भोजन भेंट किया जाता है. परिवार के सदस्य अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए इस दिन व्रत एवं साधना इत्यादि करते हैं.
 

माघ मौनी अमावस्या 2024 पूजा 


मौनी अमावस्या फरवरी 2024, को 9 तारिख के दिन आएगी. माघ माह में इस दिन को माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पितरों को तर्पण करने से पितरों की शांति संभव होती है.

गुप्त नवरात्रि में कराएँ मां दुर्गा सप्तशती का अमूल्य पाठ, घर बैठे पूजन से मिलेगा सर्वस्व 10 फरवरी -18 फरवरी 2024

इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से शुद्धि होती है तथा जरूरतमंदों को दान देने की प्रथा इस समय पर विशेष रुप से देखी जाती है. माघ मौनी अमावस्या का पर्व लंबे समय से चला आ रहा है. मौनी अमावस्या के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से कई तरह के पितृदोष से छुटकारा पाना संभव होता है. 

माघ मौनी अमावस्या स्नान दान का महत्व 


ज्योतिष अनुसार माघ माह में जब सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में एक साथ आते है तो यह समय अमावस्या का समय होता है. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. पौराणिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन पवित्र संगम पर देवताओं का वास होता है. इस समय किए जाने वाले पितृ पूजन से पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है.

माघ अमावस्या पूजन से मिलती है  पितृ दोष मुक्ति 
अमावस्या तिथि का समय चंद्र मास पक्ष के महत्वपूर्ण समय से होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या होती है. इस समय किया गया स्नान और दान पितरों के निमित्त यदि किया गया हो तो फलदायी माना जाता है. माघ अमावस्या के दिन पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करने के इए तथा पितर दोष से मुक्ति के लिए भक्त विशेष पूजा करते हैं. शांतिपूर्ण और समृद्ध जीवन के लिए पितरों का आशीर्वाद लेने के लिए तर्पण और अनुष्ठान कार्य भी इस समय पर किए जाते हैं. 

गुप्त नवरात्रि विशेष मनोकामना पूर्ति, धन और संपत्ति की प्राप्ति के लिए माँ भगवती भवानी अनुष्ठान 10 फरवरी -18 फरवरी 2024

इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा करते हैं और उनसे सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि माघ अमावस्या के दिन विष्णु एवं शिव की पूजा करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. भक्त भगवान को समर्पित वैदिक मंत्रों का पाठ करते हैं और उनकी स्तुति में भजन गाते हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X