myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Masik Shivratri 2024: Worship Lord Shiva with sesame seeds on Masik Shivratri, get blessings of Shiva.

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर करें भगवान शिव का तिल से पूजन शिव का आशीर्वाद

Acharyaa RajRani Updated 08 Feb 2024 10:17 AM IST
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि - फोटो : Myjyotish

खास बातें

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर करें भगवान शिव का तिल से पूजन शिव का आशीर्वाद 

Monthly Shivratri Puja : माघ माह में आने वाली शिवरात्रि का समय भगवान शिव के पूजन का विशेष समय माना गया है. इस समय भगवान शिव के पूजन द्वारा भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 
 
masik shivratri Benefits: माघ माह में आने वाली शिवरात्रि पर तिल से भगवान शिव का अभिषेक करने से भक्तों को मिलती है विशेष कृपा. तिलों से किया जाने वाला अभिषेक अक्षय फलों को प्रदान करने वाला माना गया है. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर करें भगवान शिव का तिल से पूजन शिव का आशीर्वाद 



Monthly Shivratri Puja : माघ माह में आने वाली शिवरात्रि का समय भगवान शिव के पूजन का विशेष समय माना गया है. इस समय भगवान शिव के पूजन द्वारा भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 
 
masik shivratri Benefits: माघ माह में आने वाली शिवरात्रि पर तिल से भगवान शिव का अभिषेक करने से भक्तों को मिलती है विशेष कृपा. तिलों से किया जाने वाला अभिषेक अक्षय फलों को प्रदान करने वाला माना गया है. 

मासिक शिव रात्रि के इस शुभ दिन भगवान शिव के भक्त पूरे विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं और उनसे सुखी जीवन एवं मानसिक शांति पाने की प्रार्थना करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे और शुद्ध चित्त मन से शिव की पूजा करते हैं, उन्हें जीवन की परेशानियों से राहत मिलती है. व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो जाता है.

गुप्त नवरात्रि विशेष मनोकामना पूर्ति, धन और संपत्ति की प्राप्ति के लिए माँ भगवती भवानी अनुष्ठान 10 फरवरी -18 फरवरी 2024
 

शिवरात्रि पूजन से मिलेगा विशेष आशीष 


मासिक शिवरात्रि हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि का समय है. मासिक शिवरात्रि के अवसर पर भक्त व्रत रखते हैं. इस समय पर भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस समय पर तिल से किया जाने वाला पूजन भी बहुत शुभ होता है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त माघ मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का व्रत और पूजा करते हैं उन्हें भोलेनाथ की विशेष कृपा मिलती है. इस समय पर किया जाने वाला तिल का पूजन भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला होता है. आइये जानते हैं जानिए मासिक शिवरात्रि पर कैसे करें तिल से भगवान शिव की पूजा.
 

मासिक शिवरात्रि तिल पूजन 


माघ माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कार्य से निवृत होकर साफ कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद भक्त को पूजा एवं यदि संभव हो तो व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इस दिन पूजा के लिए शिवलिंग पर गंगाजल, तिल, दूध, बेलपत्र, का उपयोग अवश्य करना चाहिए. बेल पत्ते आदि चढ़ाए जाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शिव मंत्रों का जाप करना भी इस समय विशेष होता है. 

बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन, पाए बुद्धि-विवेक-ज्ञान की बढ़ोत्तरी, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता 14 फरवरी 2024

इस दिन पर भगवान शिव जी को तिल से निर्मित भोग भी अर्पित करना चाहिए. तिल से अभिषेक करना उत्तम माना गया है. इस दिन देवी-देवताओं का ध्यान भी किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शिवरात्रि पर पूजा करने वाले भक्तों को सुखों की प्राप्ति होती है. भक्तों के कष्टों को दूर करने वाला होता है निम्नलिखित कुछ मंत्र हैं जिनका जाप शिव पूजा के दौरान किया जा सकता है.

मासिक शिवरात्रि के दिन इस विधि से करें शिव पूजा 

मासिक शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है. शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.  . इस दिन पूजा के लिए शिवलिंग पर गंगाजल, तिल, दूध, बेलपत्र, का उपयोग अवश्य करना चाहिए. बेल पत्ते आदि चढ़ाए जाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शिव मंत्रों का जाप करना भी इस समय विशेष होता है. 

मासिक शिवरात्रि के दिन गरीबों को दान करना बहुत विशेष होता है. तिल का दान करना आपके जीवन को सुख समृद्धि देने वाला होता है. इस समय पर तिल का भोग लगाना, तिल का दान करना बहुत ही सकारात्मक फल प्रदान करने वाला होता है. 

गुप्त नवरात्रि में कराएँ मां दुर्गा सप्तशती का अमूल्य पाठ, घर बैठे पूजन से मिलेगा सर्वस्व 10 फरवरी -18 फरवरी 2024
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X