myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Masik Shivratri 2024: Fasting on Masik Shivratri in January 2024 will provide special benefits

Masik Shivratri 2024: जनवरी 2024 में मासिक शिवरात्रि का व्रत इन लोगों को दिलाएगा विशेष लाभ

Acharya Rajrani Sharma Updated 08 Jan 2024 10:06 AM IST
Masik Shivratri 2024
Masik Shivratri 2024 - फोटो : my jyotish

खास बातें

Masik Shivratri 2024: जनवरी 2024 में मासिक शिवरात्रि का व्रत इन लोगों को दिलाएगा विशेष लाभ 
 
मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कई राशि के लोगों को मिलेगा बहुत विशेष फल इस बार आने वाली शिवरात्रि मंगलवर के दिन होगी जिसके कारण यह समय मेष और वृश्चिक राशि के लिए होगा बेहद खास. इसके साथ ही अन्य राशि के लोगों के लिए भी होगा बेहद फायदा. इस व्रत के दौरान रोग, दोष और दुख दूर होते हैं. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Masik Shivratri 2024: जनवरी 2024 में मासिक शिवरात्रि का व्रत इन लोगों को दिलाएगा विशेष लाभ 

 मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कई राशि के लोगों को मिलेगा बहुत विशेष फल इस बार आने वाली शिवरात्रि मंगलवर के दिन होगी जिसके कारण यह समय मेष और वृश्चिक राशि के लिए होगा बेहद खास. इसके साथ ही अन्य राशि के लोगों के लिए भी होगा बेहद फायदा. इस व्रत के दौरान रोग, दोष और दुख दूर होते हैं. 

Paush Masik Shivratri 2024 पौष मासिक शिवरात्रि का व्रत मान्यताओं के अनुसार परिवार में खुशहाली लाता है. यह दिन शिव को अत्यंत प्रिय माना है ऎसे में इस दिन इस माह की यह शिवरात्रि कुछ राशियों पर शिव की कृपा पाने का समय होगा. आइये जान लेते हैं इस बार की शिवरतरि का प्रभाव और किन राशियों पर होगी इसकी कृपा. 

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

मासिक शिवरात्रि का राशियों पर असर Masik Shivratri auspicious for zodiac signs:  

मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कई राशि के लोगों को मिलेगा बहुत विशेष फल इस बार आने वाली शिवरात्रि मंगलवर के दिन होगी जिसके कारण यह समय मेष और वृश्चिक राशि के लिए होगा बेहद खास. इसके साथ ही अन्य राशि के लोगों के लिए भी होगा बेहद फायदा. इस व्रत के दौरान रोग, दोष और दुख दूर होते हैं. 

आइये जानते हैं कि पौष मास की मासिक शिवरात्रि व्रत किन लोगों के लिए होगा अत्यंत खास. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है और इस दिन पर शिव पूजन से सभी सुख प्राप्त होते हैं. 
 

पौष मासिक शिवरात्रि 2024 तिथि Paush monthly Shivratri 2024 date

पौष मासिक शिवरात्रि व्रत 09 जनवरी 2024 को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 08 जनवरी 2024 को  23:59 बजे शुरू होगी और अगले दिन 09 जनवरी 2024 को सुबह 22:24 बजे समाप्त होगी. शिव पूजा समय के लिए 09 जनवरी 2024, रात्रि 11.47 से  12.40 तक रहेगा.  इस व्रत का महत्व दोगुना हो गया है, क्योंकि चतुर्दशी तिथि का शुभ योग सोमवार और मंगलवार के दिन में जिसमें दोनों ही शिव को प्रिय हैं. ऐसे में व्रत रखने वाले व्यक्ति पर भोलेनाथ का आशीष बरसेगा. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024
 

मासिक शिवरात्रि का व्रत एवं पूजन इन राशियों के लिए होगा विशेष 

मेष राशि 

मेष राशि को भगवान शिव की प्रिय राशि माना जाता है. ऐसे में यह मासिक शिवरात्रि मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाली है. इस समय नए काम बनेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अच्छा होगा. यह समय उनके लिए भी अच्छा साबित होगा जो अपने लिए काम की तलाश करने का अच्छा समय होगा. नौकरी में आपको जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिसका आगे चलकर आपको फायदा मिलेगा. शिव की कृपा से धन के स्रोत बढ़ेंगे.


कर्क राशि 

कर्क राशि भी भगवान की प्रिय है. मासिक शिवरात्रि पर कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नई सफलताएं भी हासिल हो सकती हैं जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता रहेगी. आप विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली रहेंगे और महत्वपूर्ण प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. इस समय प्रेम संबंध अच्छे रहने वाले हैं. 
 

वृश्चिक राशि 

मासिक शिवरात्रि का व्रत वृश्चिक राशि के लिए अत्यंत शुभ होता है. लंबे समय से रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे.  नई ऊंचाइयों को छूने का समय होगा. इस दिन व्रत रखने के साथ गुड़ का दान कीजिए. शिव भगवान को इस समय चंदन अर्पित करना शुभ होगा. इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी. यदि वैवाहिक जीवन में लंबे समय से कोई बाधा चली आ रही है तो वह भी दूर हो जाएगी.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X