Manikya ratna: क्यों और कब माणिक्य पहनना शुभ माना जाता है, जानें इसके विशेष प्रभाव के बारे में
- फोटो : google
माणिक्य को बेहद शुभ रत्न माना जाता है. यह सुंदरता के साथ साथ भाग्य को भी बढ़ाता है. रत्न विज्ञान में माणिक्य को एक बेहद महत्वपूर्ण स्थान मिलता है इसे रत्नों का राजा भी कहा जाता है. इसे किसी भी रुप में धारण कर सकते हैं. इसे पहनने से बहुत लाभ मिलता है. लेकिन हर किसी को माणिक्य रत्न धारण नहीं करना चाहिए तथा इसे धारण करने से पहले कुछ बातों का ध्यान कर लेना भी जरुरी होता है. माणिक्य को सूर्य का रत्न कहा जाता है ओर सूर्य को राजा कहा जाता है. माणिक्य को अंग्रेजी में रूबी कहा जाता है. इसे सबसे विशेष रत्नों में जाना जाता है. ज्योतिष अनुसार माणिक्य रत्न पहनने से कई फायदे मिलते हैं.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
यह भाग्य को चमकाता है, सफलता दिलाता है. लेकिन हर किसी को माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. इसे ज्योतिष की सलाह लेने के बाद ही धारण करना चाहिए. आइए जानते हैं किसे यह रत्न पहनना चाहिए और इसे पहनने से क्या फायदे होते हैं.
माणिक्य और इसका आपके जीवन पर प्रभाव
माणिक्य मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए सर्वोत्तम रत्न माना है. माणिक्य रत्न संकट का समय आने से पहले ही संकेत दे देता है. कहा जाता है की इसके उपयोग से तुरंत फल मिलते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने या मृत्यु का समय करीब आने से पहले इसका रंग फीका पड़ जाता है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
इसका रंग बेहद विशेष रुप से अपना असर दिखाता है. अगर किसी व्यक्ति का जीवनसाथी उसे धोखा देता है तो इस रत्न का रंग फीका पड़ने लगता है. माणिक्य रत्न धारण करने से मन में शुभता आती है तथा बुरे विचार नहीं आते हैं.
माणिक हमेशा लाल, गुलाबी, हल्का गुलाबी या रक्त-लाल रंग में उपलब्ध होता है. यह काफी अच्छे फल दिखाता है. असली माणिक्य रत्न को दूध में रखने से दूध का रंग गुलाबी होने लगता है तथा इसके चारों ओर किरणें चमकती हुई दिखाई देती हैं.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
माणिक से मिलने वाले लाभ
ज्योतिषियों के अनुसार मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. यह रत्न अपने शुभ फलों को दिखाता है. अप इसको धारण करने पर अच्छे परिणाम पाने में सफल होता है. इस रत्न के उपयोग से मान सम्मान मिलता है. इसका उपयोग अपने लग्न अनुसार धारण करने से लाभ मिलता है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023