myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mangla Gauri Vrat 2023: Mangal Dosh will go away from this Mangla Gauri Vrat and marriage yoga will be made

Mangla Gauri Vrat 2023: इस मंगला गौरी व्रत से दूर होगा मंगल दोष और बनेगा विवाह योग

my jyotish expert Updated 18 Jul 2023 10:58 AM IST
Mangla Gauri Vrat 2023: इस मंगला गौरी व्रत से दूर होगा मंगल दोष और बनेगा विवाह योग
Mangla Gauri Vrat 2023: इस मंगला गौरी व्रत से दूर होगा मंगल दोष और बनेगा विवाह योग - फोटो : google
सावन माह के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा की जाती है. 18 जुलाई को सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है. अब इस बार का तृतीय मंगला गौरी व्रत कई मायनों से महत्वपूर्ण होगा. आइये जानते हैं इस दिन की विशेषता और शुभ योगों का प्रभाव. 

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

इस साल सावन महीने में ही अधिकमास है, जिसके कारण इसकी अवधि बढ़कर दो महीने हो गई है. शास्त्रों के अनुसार सावन माह में अधिकमास का आरंभ भी मंगलागौरी व्रत से हो रहा है. ऎसे में इस बार पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत करने का विधान अधिक फलदायी भी होगा. मंगला गौरी व्रत के दिन पूजा-उपवास के साथ-साथ कुछ उपाय भी बताए गए हैं जो इस अधिकमास के समय पर करने से विशेष लाभ मिलेगा.  इस उपाय को करने से कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव दूर हो जाता है. विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और अविवाहित लड़कियों के शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
 
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

मंगलदोष शांति के साथ मिलेगा विवाह का सुख  
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल जब लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में होता है तो ऐसी स्थिति में मंगल दोष बनता है. कुंडली में मंगल दोष के कारण विवाह में बाधा आती है और यदि विवाह हो भी जाए तो वैवाहिक जीवन में कई परेशानियां आती हैं. इसे दूर करने के लिए सावन के मंगलवार को मां मंगला गौरी के साथ भगवान शिव का पूजन अवश्य करना चाहिए. ऎसा करने से मंगल दोष शांति होती है. तथा विवाह के प्रबल शुभ योग भी प्राप्त होते हैं. 

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

मंगला गौरी व्रत 2023 तिथियां
18 जुलाई को मंगला गौरी व्रत के साथ ही अधिकमास भी शुरू हो जाएगा. पहला गौरी व्रत 04 जुलाई को, दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई को और तीसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई को मनाया जाएगा. यह सावन के अधिकमास महीने में पड़ेगा, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इसके बाद आने वाली मंगला गौरी व्रत की अन्य तिथियां इस प्रकार रहने वाली हैं. चतुर्थ मंगला गौरी व्रत - 25 जुलाई (अधिकमास), पांचवां मंगला गौरी व्रत - 01 अगस्त (अधिकमास), छठा मंगला गौरी व्रत - 08 अगस्त (अधिकमास), सातवां मंगला गौरी व्रत - 15 अगस्त (अधिकमास), आठवां मंगला गौरी व्रत - 22 अगस्त, नवम मंगला गौरी व्रत - 29 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X