myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mangal Rashi Parivartan: Ruchak Yoga of Mars 2024, your luck is going to change

Mangal Rashi Parivartan: मंगल का रुचक योग 2024, बदलने वाली है आपकी किस्मत

माय ज्योतिष डेस्क Updated 25 May 2024 05:01 PM IST
मंगल रुचक योग 2024
मंगल रुचक योग 2024 - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Mars In Aries: मंगल का मेष राशि में जाना रुचक योग और राजयोग के फल देता है. इस समय पर उत्साह में वृद्धि के साथ ही जीवन में कुछ नई चीजों की प्राप्ति का योग भी बनता है. ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि का स्वामी मंगल है और इसके द्वारा बहुत ही विशेष फल प्राप्त होते हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन
Mars Transit 2024: ज्योतिष में मंगल बहुत ही आक्रामक ओर ऊर्जा से भरपूर ग्रह है. नव ग्रहों में मंगल को सेनापति का स्थान मिला हुआ है.मंगल अब इस समय मीन राशि से निकलकर अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश करेगा. मंगल को ज्योतिष अनुसार मंगल को भूमि, साहस, पराक्रम, शक्ति और उत्साह आदि का कारक ग्रह माना जाता है. मेष राशि में मंग लका आगमन कुछ लोगों को अच्छे तो कुछ को मिश्रित प्रभाव देगा. ऎसे में रुचक योग पंचमहापुरुष योग का शुभ फल किन राशियों की बदल सकता है किस्मत तो चलिये आइये जान लेते हैं विस्तार पूर्वक.
 

मंगल का मेष राशि प्रवेश समय 


 मंगल का प्रभाव ही है जो सफलता और शक्ति का फल देने वाला ग्रह है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी होता है. जब भी गोचर में मंगल इन राशियों में होता है तो बहुत ही शुभ माना जाता है. मंगल 1 जून 2024 को शनिवार के दिन मेष राशि में गोचर करेंगे. इस दिन दोपहर 15:37 के करीब मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंगल से निर्मित रुचक योग का निर्माण होने से कई तरह के विशेष योग भी प्राप्त होंगे.
 

मेष राशि पर रुचक योग का असर 


मेष राशि वालों के लिए ये समय बहुत सी नई संभावनाओं को दिलाने वाला होगा.  मंगल का यह गोचर बहुत प्रभावशाली होगा और इसके द्वारा काम के क्षेत्र में सफलता के नए स्त्रोत आपके पास होंगे. आप नई योजनाओं को बेहतर रुप से पूरा कर पाने में सफल होंगे. व्यवहार में बदलाव आएगा और कुछ क्रोध भी अधिक होगा किंतु सफलता आपके लिए संभव होगी. इस समय में जल्दबाजी में काम न करना उचित होगा और इस समय खेल कूद से जुड़ी गतिविधियों में छात्र उच्च स्तर का प्रदर्शन भी कर पाएंगे. प्रेम संबंधों में सुख एवं यौन आकर्षण बढ़ सकता है. परिवार में आप की भूमिका निर्णायक रहेगी. 
 

कर्क राशि पर रुचक योग का असर 


कर्क राशि वालों के लिए मंगल एक राजयोगकारक ग्रह है. ऎसे में कई तरह के शुभ फल मिलेंगे. यह गोचर फलदायी साबित होगा तथा कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. समय के दौरान मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कुछ पदोन्नति भी मिल सकती है और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने में भी सफल होंगे. मकान इत्यादि से संबंधित कामों में आपको सफलता मिलेगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे और इसी के साथ कोई अच्छी खबर मिल सकती है. 
 

वृश्चिक राशि पर रुचक योग प्रभाव 


वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल है. मंगल इस समय आगे बढ़ने और सफलता को देने में सहक होगा. आध्यात्मिक यात्रा भी शुरु होगी. नए विषयों को लेकर आप काफी उत्साहित होंगे. अचानक से धन लाभ के योग इस समय बनेंगे. आप इस समय लंबी दूरी की यात्राएं अथवा धार्मिक यात्राओं में जा सकते हैं. 

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X