myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   People of these 3 zodiac signs should be careful, mangal will transit in Aries from June 1

Mangal Rashi Gochar June 2024: ये 3 राशि वाले हो जाएं सावधान, 1 जून से मंगल करेगा मेष राशि में गोचर

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 18 May 2024 08:01 AM IST
मंगल ग्रह गोचर
मंगल ग्रह गोचर - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Mangal Mesh Rashi Gochar: मंगल ग्रह 1 जून से मेष राशि में गोचर कर रहा है,  जिसके कारण तीन राशियां वृषभ, कन्या और मीन काफी प्रभावित होंगी। आइए जानते हैं इन राशियों के जातकों को क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mangal Rashi Gochar June 2024: ग्रहों में मंगल को काफी शक्तिशाली ग्रह माना जाता है, क्योंकि मंगल ग्रह के पास असीमित ऊर्जा का भंडार है, जिससे जातक अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहते हैं। मंगल ग्रह रक्त का कारक भी है, इसलिए जब मंगल ग्रह कमजोर होता है, तो व्यक्ति की जीवन उदासीन हो जाता है। प्रत्येक राशि की भांति ही मंगल ग्रह भी राशियों में गोचर करता है और 1 जून से वह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है, तो उसका  प्रभाव  सभी राशियों में पड़ता है, लेकिन 1 जून के बाद मंगल ग्रह जब गोचर करेंगे तो इस बार तीन राशियों को बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। 
 

जून 2024 में मंगल के गोचर से ये राशियां हो जाएं सावधान
 

मंगल के गोचर से वृषभ राशि पर प्रभाव
वृषभ राशि  मंगल ग्रह का गोचर अपने द्वादश भाव में ही होने जा रहा है और वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं। इस राशि के जातकों के लिए मंगल की दृष्टि तृतीय, छठे और सप्तम भाव  में रहेगी। जिसके कारण मंगल का गोचर इस राशि के जातकों के लिए थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है। मंगल के गोचर के बाद इन राशियों के जातकों के व्यय बढ़ेंगे और नुकसान होगा। वैवाहिक जीवन में काम के चलते एक दूसरे से दूर जाना पड़ सकता है और साथ ही प्रेम संबंध भी अच्छे नहीं होंगे, जीवनसाथी की तबीयत थोड़ी खराब हो सकती है।  लेकिन मंगल वहीं आपको कुछ लाभ भी प्राप्त सकता है, जैसे कि अच्छी नौकरी के द्वारा खुलेंगे और आपके शत्रुओं का नाश होगा, इसके अलावा अधिक यात्राओं के भी योग बन रहे हैं। 

मंगल के गोचर से कन्या राशि पर प्रभाव
 मंगल कन्या राशि के अष्टम भाव में गोचर करेंगे। मंगल ग्रह, कन्या राशि के जातकों के लिए  तृतीय और अष्टम भाव के स्वामी हैं। इन भाव में मंगल का गोचर होने के बाद कन्या राशि के जातकों को कुछ दुर्घटनाओं का झेलना पड़ सकता है, जैसे कि इस राशि के जातकों को चोट लग सकती है, दुर्घटना हो सकती या फिर किसी भी चीज की हानि हो सकती है। इसके साथ ही मंगल की दृष्टि आपके एकादश, द्वितीय और तृतीय भाव में होगी, जिसके कारण इस राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यदि आप गोचर के बाद से 12 जुलाई तक किसी को धन उधार नहीं देते हैं, तो आप आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। वाणी में संयम रखने की आवश्यकता है। व्यवसाय में कम लाभ की ही उम्मीद जग रही है।  इसके साथ ही आपके कोर्ट कचहरी के मामलों से बचना चाहिए, वरना आपकी हार हो सकती है। 

मंगल के गोचर से मीन राशि पर प्रभाव
मंगल का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए दूसरे भाव में हो रहा है। यहां से मंगल की दृष्टि  पंचम, अष्टम और भाग्य (नवम) भाव पर पड़ेगी। इस राशि के जातकों को मंगल ग्रह का गोचर थोड़ी तकलीफें दे सकता है। आपकी वाणी में कड़वाहट के चलते परिवारजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। प्रेम संबंधों के लिए भी यह गोचर अच्छा नहीं होगा। वहीं देखा जाए तो विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में कुछ अड़चने आ सकती हैं। आर्थिक लेन देन से बचना चाहिए, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। लेकिन वहीं मीन राशि में गोचर के चलते आपके धार्मिक यात्राओं के योग बन रहे हैं। 
ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X