myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Makar Sankranti: The arrival of Makar Sankranti marks the time of Sun's Uttarayan.

Makar Sankranti : मकर संक्रांति के आगमन से होता है सूर्य के उत्तरायण होने का समय

Acharya Rajrani Sharma Updated 06 Jan 2024 02:13 PM IST
Makar Sankranti
Makar Sankranti - फोटो : my jyotish

खास बातें

Makar Sankranti : मकर संक्रांति के आगमन से होता है सूर्य के उत्तरायण होने का समय 

Importance of Makar Sankranti संक्रांति का त्योहार धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है. इस की शुभता का प्रभाव सूर्य के राशि बदलाव से होता रहा है. संक्रांति के दिन सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही शुभता का आगमन होता है. 

मकर संक्रांति के दिन सूर्य उपासना के साथ गंगा स्नान भी किया जाता है. इस दिन किया गया यह सौ गुना फल देता है. इस दिन चीजों का दान करने का विशेष महत्व है, तथा इस दिन पर मंदिर या किसी गरीब व्यक्ति को दान कर करना चाहिए. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Makar Sankranti : मकर संक्रांति के आगमन से होता है सूर्य के उत्तरायण होने का समय 

Importance of Makar Sankranti संक्रांति का त्योहार धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है. इस की शुभता का प्रभाव सूर्य के राशि बदलाव से होता रहा है. संक्रांति के दिन सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही शुभता का आगमन होता है. 

मकर संक्रांति के दिन सूर्य उपासना के साथ गंगा स्नान भी किया जाता है. इस दिन किया गया यह सौ गुना फल देता है. इस दिन चीजों का दान करने का विशेष महत्व है, तथा इस दिन पर मंदिर या किसी गरीब व्यक्ति को दान कर करना चाहिए. 

Makar Sankranti 2024 date:  इस साल मकर संक्रांति की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है. इस वर्ष  14 जनवरी को रात में सूर्य का राशि बदलाव होने के कारण ही यह दो दिनों का संकेत दे रही है. वर्ष 2024 में तिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं इस दिन का शुभ महत्व 

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

मकर संक्रांति का विशेष महत्व    special significance of makar sankranti in india

हर साल सूर्य के उतरायण होने के साथ ही नव जीवन का जागरण होता है. इस के साथ ही सभी शुभ कार्य प्रारम्भ हो जाते हैं. मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही मौसम की स्थिति में भी बदलाव होता है. नवीन मौसम शुरू हो जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी अच्छा काम सौ गुना फलदायी होता है. इसे अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है. इस दिन धार्मिक गतिविधियों का अपना ही महत्व होता है. 
 

ज्योतिष अनुसार मकर संक्रंति का महत्व  effect and significance of makar sankranti in astrology 

ज्योतिष अनुसात इस दिन सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है. इसी कारण इसे बेहद विशेष समय माना गया है. धनु से मकर राशि में प्रवेश के दिन को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दान, स्नान और श्राद्ध तर्पण का विशेष महत्व है.  मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता अपना रूप बदलकर पृथ्वी पर आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करने आते हैं. यही कारण है कि इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है.
 

मकर संक्रांति का महत्व और इसकी विशेषता  significance of makar sankranti 

संक्रांति के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान अवश्य करें. यदि किसी कारणवश यह संभव न हो तो आप नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. इस दिन भगवान सूर्य उत्तरायण होते हैं. इसलिए इस दिन सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करना चाहिए. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024
 

मकर संक्रांति के शुभ दिन किए जाने वाले कार्य 

इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए संक्रांति के दिन पिता का आशीर्वाद जरूर लें. संक्रांति के दिन खिचड़ी दान करना और सेवन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यदि संभव हो तो पूरे परिवार के साथ अपनी क्षमता के अनुसार खिचड़ी का दान करना शुभ होता है. साथ ही खिचड़ी और तिल से बनी चीजों का सेवन करना अच्छा माना गया है. 

मकर संक्रांति के दिन गाय की सेवा भी करना बहुत उत्तम होता है. इस दिन किया गया कार्य सौ गुना फल देता है.
इस दिन भोजन एवं अन्य चीजों का दान करने का विशेष महत्व है, हो सके तो इसे किसी मंदिर या किसी गरीब व्यक्ति को दान कर करना चाहिए. इस दिन किए गए कार्यों से जीवन में शुभता आती है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X