myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Magh Sankranti: Unique confluence of devotion is seen across the country

Magh Sankranti: माघ संक्रांति पर देश भर में दिखाई देता है भक्ति की अनोखा संगम

Acharya Rajrani Sharma Updated 15 Jan 2024 11:28 AM IST
Magh Sankranti
Magh Sankranti - फोटो : my jyotish

खास बातें

Magh Sankranti: माघ संक्रांति पर देश भर में दिखाई देता है भक्ति की अनोखा संगम 

माघ संक्रांति का समय देश भर में कई रुपों में मनाया जाता है. माघ सूर्य संक्रांति के  दिन पवित्र गंगा नदियों में स्नान और दान करने की विशेष महिमा रही है. इस समय पर भक्ति एवं शुभता का प्रभाव प्रबल होता है.  
विज्ञापन
विज्ञापन

Magh Sankranti: माघ संक्रांति पर देश भर में दिखाई देता है भक्ति की अनोखा संगम 

Makar Sankranti 2024: माघ संक्रांति का समय देश भर में कई रुपों में मनाया जाता है. माघ सूर्य संक्रांति के  दिन पवित्र गंगा नदियों में स्नान और दान करने की विशेष महिमा रही है. इस समय पर भक्ति एवं शुभता का प्रभाव प्रबल होता है.  

Magh Puja माघ पूजा में संक्रांति का विशेष प्रभाव है इस समय पर कई गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन स्थानों में जिसे संगम या त्रिवेणी कहा जाता है वहां स्नान करना अक्षय फलों को प्रदान करता है. 

पवित्र नदियों में भागीरथी अर्थ गंगा के अलावा यमुना, सरस्वती, मकर संक्रांति पर प्रयागराज में संगम पर स्नान करने का बहुत ही महत्व है. इस दिन पूर्वजों के लिए तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति प्राप्त होती है. यही कारण है कि  इस समय पर पवित्र नदियों के तट पर मेला लगता है जहां श्रद्धालू नदियों में स्नान करने के बाद पूजन और दान आदि के कर्म कर जीवन में सुख समृद्धि और आरोग्य आदि को पाते हैं. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

Magh Sankranti Puja : माघ संक्रांति के समय के दौरान देश भर में पूजा एवं अनुष्ठानों का दोर चलता है. इन शुभ दिनों पर मेलों का आयोजन भी बहुत उत्साह के साथ किया जाता है. इसलिए इस दिन विशेष रूप से गंगा में मेलों का आयोजन होता है.  धर्म अनुसार मान्यता है कि प्रयाग के स्थान पर माघ संक्रांति के पर्व पर संगम स्नान करने से चारों धामों की यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है.  
 

माघ संक्रांति पूजा अनुष्ठान महत्व  Magh Sankranti Puja Ritual Significance

माघ संक्रांति के अवसर पर स्नान करना और दान करना बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान के लिए आते हैं. मकर संक्रांति के दिन वहां स्नान करने से एक साथ अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है. इस समय पर हरिद्वार एवं प्रयाग में माघ मेले का आयोजन होता है, जहां भक्त कल्पवास भी करते हैं. 
 

माघ संक्रांति उत्तरायण समय  

माघ माह की संक्रांति को शास्त्रों में उत्तरायण का समय कहा गया है. इसे देवताओं का दिन कहा गया है. इस प्रकार माघ संक्रांति को देवताओं की सुबह कहा जा सकता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सौ गुना बढ़कर पुण्य देने वाला होता है.
 
माघ संक्रांति में उत्तरायण का समय देश भर में कई रुपों में मनाया जाता है. इस दिन पवित्र गंगा नदियों में स्नान और दान करने की विशेष महिमा रही है. इस समय पर भक्ति एवं शुभता का प्रभाव प्रबल होता है.  इस समय पर कई गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन स्थानों में जिसे संगम या त्रिवेणी कहा जाता है वहां स्नान करना अक्षय फलों को प्रदान करता है. 


मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

माघ संक्रांति स्नान दान से मिलता है विशेष लाभ Importance of Magh Snan Daan

माघ संक्रांति के समय पर विशेष रुप से धर्म स्थानों एवं पवित्र नदियों में स्नान का महत्व होता है. इसी के साथ इस दिन घी, तिल, तेल, वस्त्र, कंबल आदि के दान का विशेष महत्व है. इसी के साथ महाभारत में वर्णित है कि जो व्यक्ति इन चीजों का दान करता है वह सभी सुखों को भोगता है. इस शुभ दिन पर पवित्र नदियों में स्नान करने की बात हिंदू धर्म ग्रंथों में कही गई है. 

पवित्र नदियों में भागीरथी अर्थ गंगा के अलावा यमुना, सरस्वती, मकर संक्रांति पर प्रयागराज में संगम पर स्नान करने का बहुत ही महत्व है. इस दिन पूर्वजों के लिए तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति प्राप्त होती है. यही कारण है कि  इस समय पर पवित्र नदियों के तट पर मेला लगता है जहां श्रद्धालू नदियों में स्नान करने के बाद पूजन और दान आदि के कर्म कर जीवन में सुख समृद्धि और आरोग्य आदि को पाते हैं. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X