Maa Siddhidatri
- फोटो : my jyotish
देवी सिद्धिदात्री का स्वरुप शुभ हैं सुंदर उनके गुण हैं. भक्तों को प्रेम एवं सुख प्रदान करने वाली माता सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों को प्रदान करती हैं. माता सभी शुभ फल प्रदान करने वाली हैं तथा बाधाओं को हर लेने वाली हैं. समस्त सृष्टि को शुभता प्रदान करने वाली हैं. माँ सिद्धिदात्री पूजा से शुभ फल प्राप्त होते हैं. नवरत्रि का यह समय नकारात्मक ऊर्जाओं को समाप्त करने के साथ साथ रोग दोष को दूर करने वाला होता है. इस दिन सिद्धिदात्री शक्ति के द्वारा नकारात्मकता दूर होती है. देवी दुश्मनों को समाप्त करने वाली है तथा भक्तों की रक्षा करती है. माँ सिद्धिदात्री को शुभ फल देने वाली के रूप में स्थान प्रदान है. देवी का चित्रण ज्ञान प्रदान करता है तथा ज्ञान का दमन करता है. माता अभय मुद्रा में भक्तों को संतुष्ट करती हैं.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
माँ सिद्धिदात्री पूजा लाभ
माँ सिद्धिदात्री पूजा के दिन मंत्रों द्वारा शक्ति का पूजन किया जुआता है. इस पूजा के दौरान आभा को शुद्ध करने और सिद्धियाँ और निधियाँ को पाने का आशीर्वाद मिलता है. माँ सिद्धिदात्री पूजा को नवरात्रि की सातवीं शक्ति के रुप में पूजा जाता है. माँ सिद्धिदात्री देवी दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों में बेहद शुभ भी माना जाता है. भक्त माँ सिद्धिदात्री को सिद्धि प्रदान करने वाली देवी के रुप में पूजा जाता है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
माँ सिद्धिदात्री पूजा विधि
नवरात्रि के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा भक्ति भाव एवं शुद्ध चित्त मन से की जाती है. भक्ति एवं श्रद्धा के साथद देवी पूजन करने से कष्ट दूर होते हैं. मां सिद्धिदात्री मां दुर्गा का सबसे शुभ रूप माना गया है यह शुभता देने वाली देवी हैं जो अपने भक्तों को नकारात्मक शक्तियों से बचाती हैं. देवी सिद्धिदात्री का पूजन करने से सिद्धियाँ भी प्राप्त होती हैं. इस दिन की पूजा द्वारा किसी भी प्रकार के दोष की भी समाप्ति होती है. शक्ति एवं साहस की प्राप्ति का समय होता है. माँ सिद्धिदात्री पूजन के दौरान देवी का नाम स्मरण करते हैं. सिद्धिदात्री पूजन को अंधकार से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इस दिन भक्त एवं उपासक के मन से अज्ञान और अंधकार समाप्त होता है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
माँ सिद्धिदात्री मंत्र
नवरात्रि की आठवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा में इन मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए. देवी के मंत्र जाप की 11 या 108 माला करने से भक्त के ऊपर से हर बाधा दूर हो जाती है.
" ॐ सिद्धिदात्र्यै नम:"
" या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम॥"
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023